सीयूईटी के माध्यम से बीबीएयू में यूजी एडमिशन 2025 (BBAU UG Admission 2025 through CUET): डेट, एलिजिबिलिटी, एप्लीकेशन प्रोसेस

Munna Kumar

Updated On: July 24, 2025 03:15 PM

सीयूईटी के माध्यम से बीबीएयू में यूजी एडमिशन 2025 (BBAU UG Admission 2025 through CUET) सीयूईटी यूजी 2025 के आधार पर किया जाएगा। सीयूईटी के माध्यम से बीबीएयू में यूजी एडमिशन 2025 संबधित सभी जानकारी यहां उलब्ध है।

सीयूईटी के माध्यम से बीबीएयू में यूजी एडमिशन 2025

बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय यूजी एडमिशन 2025 (Babasaheb Bhimrao Ambedkar University UG Admissions 2025): NTA द्वारा UG एंट्रेंस एग्जाम 2025 की घोषणा 4 जुलाई 2025 को कर दी गयी है। जिसके बाद योग्य उम्मीदवार जो बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी यूजी एडमिशन 2025 (Babasaheb Bhimrao Ambedkar University UG Admissions 2025) लेना चाहते हैं वें BBAU की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर https://bbaucuet.samarth.edu.in/ रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय यूजी एडमिशन 2025 (Babasaheb Bhimrao Ambedkar University UG Admissions 2025) के लिए रजिस्ट्रेशन 17 जुलाई 2025 से शुरू हो चुके है। BBAU रजिस्ट्रेशन लास्ट डेट 1 अगस्त 2025 है। लास्ट फीस के साथ उम्मीदवार 8 अगस्त 2025 तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।  BBAU UG एडमिशन रजिस्ट्रेशन 2025 फीस, जनरल, OBC तथा EWS के लिए 500 रुपये है तथा SC, ST और PWD के लिए फीस 300 रुपये है। आपके लिए BBAU रजिस्ट्रेशन लिंक नीचे दिया गया है।

BBAU UG एडमिशन 2025 रजिस्ट्रेशन लिंक


विश्वविद्यालय ने सभी अंडर ग्रेजुएशन कोर्सेस के लिए ​​​​सीयूईटी परीक्षा को अपनाया है। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के 15 यूजी कोर्सेस में से किसी में एडमिशन लेने के लिए उम्मीदवारों को सीयूईटी 2025 परीक्षा (CUET 2025 Exam) में शामिल होना होगा। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में पंद्रह स्नातक कोर्सेस हैं, इसमें बी.एससी. लाइफ साइंसेज (B.Sc. Life Sciences), बीए पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन (ऑनर्स) (B.A Public Administration), बी.वोक फ्लोरीकल्चर एंड लैंडस्केप गार्डनिंग (B.Voc Floriculture and Landscape Gardening), बी.कॉम (ऑनर्स) (B.Com), बीबीए (BBA), बीबीए एलएलबी (BBA LLB), डी. फार्मा (D. Pharma), बीसीए (BCA), डिप्लोमा इन ईसीसीई (Diploma in ECCE), बी.एससी जियोलॉजी (ऑनर्स) (B.Sc Geology), इंटीग्रेटेड बी.एससी-एमएससी (Integrated B.Sc-M.Sc), बीए (वैकल्पिक-इतिहास, राजनीति विज्ञान, लोक प्रशासन, समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र, अंग्रेजी (B.A (Optional-History, Political Science, Public Administration, Sociology, Economics, English)), बी.एससी खाद्य विज्ञान और प्रौद्योगिकी (B.Sc Food Science & Technology), बी.एससी आईटी (B.Sc IT), बी.कॉम (B.Com.) शामिल है।

यह भी पढ़ें: सीयूईटी यूजी इम्पोर्टेन्ट डेट्स 2025

बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय की स्थापना वर्ष 1996 में हुई थी। राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) द्वारा प्रबंधन रैंकिंग में विश्वविद्यालय को 76वां स्थान दिया गया था। विश्वविद्यालय का अमेठी में एक उप परिसर है, जिसे 2016 में बीबीएयू द्वारा शुरू किया गया था।

बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय यूजी एडमिशन 2025 (Babasaheb Bhimrao Ambedkar University UG Admission through CUET 2025): डेट

बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय (Babasaheb Bhimrao Ambedkar University) के साथ जुड़ने के इच्छुक छात्रों को ऑफिशियल वेबसाइटों पर घोषित महत्वपूर्ण डेट को अवश्य पढ़ना चाहिए। यदि कोई छात्र बीबीएयू के अंतिम तारीख के बाद एडमिशन 2025 के लिए आवेदन करता है, तो उनके आवेदन पर एडमिशन प्रक्रिया के लिए विचार में नहीं लिया जाएगा। नीचे दिए गए टेबल में त्वरित संदर्भ के लिए बीबीएयू एडमिशन 2025 (BBAU Admission 2025) से सीयूईटी तक महत्वपूर्ण तारीखों का उल्लेख किया गया है।

आयोजन

डेट


सीयूईटी रजिस्ट्रेशन डेट 2025
1 मार्च, 2025

सीयूईटी रजिस्ट्रेशन लास्ट डेट 2025
24 मार्च, 2025

सीयूईटी मेरिट लिस्ट

जल्द घोषित की जाएगी

कक्षाओं का प्रारम्भ

जल्द घोषित की जाएगी

बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय यूजी एडमिशन 2025 (Babasaheb Bhimrao Ambedkar University UG Admission 2025) एप्लीकेशन प्रोसेस

जो छात्र सीयूईटी 2025 एग्जाम (CUET 2025 Examination) उत्तीर्ण करेंगे और बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में दाखिला लेने के इच्छुक हैं, उन्हें बीबीएयू एडमिशन 2025 फॉर्म भरने के लिए चरणबद्ध आवेदन प्रक्रिया से गुजरना होगा। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय यूजी एडमिशन 2025 के लिए आवेदन करने के लिए छात्र कुछ सामान्य और महत्वपूर्ण स्टेप की जांच कर सकते हैं।

स्टेप 1: छात्रों को बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट https://bbaucuet.samarth.edu.in/ पर जाना होगा।

स्टेप 2: ऑफिशियल लिंक के होमपेज पर 'न्यू रजिस्ट्रेशन' पर क्लिक करें। यदि कोई छात्र पहले से पंजीकृत है, तो वे लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करके सीधे लॉगिन कर सकते हैं।

स्टेप 3: 'नए रजिस्ट्रेशन' के लिए एक लिंक खोला जाएगा और छात्रों को छात्र के रजिस्ट्रेशन फॉर्म पर पुनः निर्देशित किया जाएगा।

स्टेप 4: वे सीयूईटी आवेदन संख्या और क्लास दसवीं मार्कशीट में उल्लिखित जन्म तारीख का उपयोग करके पंजीकरण कर सकते हैं। छात्रों को रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए दिए गए कैप्चा को दर्ज करने के लिए कहा जाएगा।

स्टेप 5: छात्र केवल अपने पंजीकृत ईमेल पते के माध्यम से एडमिशन पोर्टल पर लॉग इन कर सकते हैं। उन्हें एडमिशन के प्रयोजन के लिए अपने सक्रिय ईमेल पते का उपयोग करना होगा।

स्टेप 6: एक बार जब छात्र लॉगिन करने में सक्षम हो जाएं, तो उन्हें दिए गए विनिर्देशों के अनुसार आवश्यक जानकारी और दस्तावेज भरने होंगे। छात्र को यह सुनिश्चित करना होगा कि दी गई सभी जानकारी सटीक और प्रासंगिक है, क्योंकि दस्तावेज़ सत्यापन के समय इसकी जांच की जाएगी। यदि कोई विसंगति पाई जाती है तो एप्लीकेशन फॉर्म अस्वीकार कर दिया जाएगा।

स्टेप 7: छात्रों को रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करने और एप्लीकेशन फॉर्म जमा करने के लिए वांछित आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।

स्टेप 8: आवेदन शुल्क रसीदें डाउनलोड करें और भविष्य में किसी भी संदर्भ के लिए सबमिट किए गए एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंटआउट लें।

बीबीएयू एडमिशन 2025 से सीयूईटी आवेदन शुल्क (BBAU Admission 2025 through CUET Application fee)

छात्र नीचे बताए अनुसार विभिन्न श्रेणियों के लिए लागू आवेदन शुल्क की जांच कर सकते हैं। भुगतान नेट बैंकिंग या क्रेडिट/डेबिट कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन किया जा सकता है।

वर्ग

शुल्क

सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस

200/- रु.

एसटी/एससी/पीडब्ल्यूडी

100/- रु.

बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय सीयूईटी यूजी एडमिशन 2025 के लिए आवेदन करते समय महत्वपूर्ण निर्देश (Important Instructions while Applying for Babasaheb Bhimrao Ambedkar University CUET UG Admission 2025)

बीबीएयू यूजी एडमिशन 2025 (BBAU UG admission 2025) के लिए आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों द्वारा पालन किए जाने वाले महत्वपूर्ण निर्देश नीचे सूचीबद्ध हैं।

  • अभ्यर्थी द्वारा भरे जाने वाले फॉर्म में डिटेल्स वही होना चाहिए जो क्लास दसवीं और बारहवीं मार्कशीट में दिया गया है।
  • उम्मीदवारों को अपनी पंजीकृत ईमेल आईडी के माध्यम से एडमिशन पोर्टल पर लॉग इन करना होगा।
  • उम्मीदवार द्वारा केवल सक्रिय ईमेल आईडी का उपयोग किया जाएगा।
  • उम्मीदवार द्वारा दी गई ईमेल आईडी बीबीएयू विश्वविद्यालय सीयूईटी यूजी एडमिशन 2025 (BBAU University CUET UG Admission 2025) की एडमिशन प्रक्रिया के दौरान उपलब्ध होनी चाहिए।
  • उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे फॉर्म भरने से पहले क्रोम ब्राउज़र के लेटेस्ट संस्करण का उपयोग करें।
यह भी पढ़ें: सीयूईटी एडमिट कार्ड 2025

बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय सीयूईटी 2025 (Babasaheb Bhimrao Ambedkar University CUET 2025): कोर्स वाइज एलिजिबिलिटी

उम्मीदवार, जो बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में एडमिशन लेना चाहते हैं, उन्हें अपने कोर्स के अनुसार सीयूईटी एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया 2025 पता होना चाहिए। बीबीएयू के विभिन्न यूजी कोर्सेस के लिए विस्तृत एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया नीचे सारणीबद्ध रूप में दिए गए हैं।

program'

एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

बी.एससी. लाइफ साइंसेज (B.Sc. Life Sciences)
  • आवेदकों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • आवेदकों को अपने इंटरमीडिएट में पीसीएम/पीसीबी विषय का अध्ययन करना चाहिए।
  • सामान्य वर्ग के लिए मार्क्स का न्यूनतम प्रतिशत कुल मिलाकर 50% मार्क्स है।
  • आरक्षित श्रेणियों के लिए, कुल मिलाकर मार्क्स का 45%, मार्क्स का न्यूनतम प्रतिशत है।
बीए पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन (ऑनर्स)
(B.A Public Administration) (Hons)
  • उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी विषय में 10+2 उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के पास कुल 50% अंक होना चाहिए।
  • एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी जैसी आरक्षित श्रेणियों के लिए, कुल मिलाकर अंक का 45% अंक का न्यूनतम प्रतिशत है।
बी.वोक फ्लोरीकल्चर एंड लैंडस्केप गार्डनिंग
(B.Voc Floriculture and Landscape Gardening)
  • छात्रों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी विषय में इंटरमीडिएट उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • सामान्य वर्ग के लिए अंक का न्यूनतम प्रतिशत कुल मिलाकर 50% अंक है।
  • आरक्षित श्रेणियों के लिए, कुल मिलाकर अंक का 45%, अंक का न्यूनतम प्रतिशत है।

बीकॉम (ऑनर्स)
(B.Com) (Hons)

  • उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी विषय में 10+2 उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के पास कुल 50% अंक होना चाहिए।
  • एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी जैसी आरक्षित श्रेणियों के लिए, कुल मिलाकर अंक का 45% अंक का न्यूनतम प्रतिशत है।
बीबीए (BBA)
  • छात्रों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी विषय में इंटरमीडिएट उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • सामान्य वर्ग के लिए अंक का न्यूनतम प्रतिशत कुल मिलाकर 50% अंक है।
  • आरक्षित श्रेणियों के लिए, कुल मिलाकर अंक का 45%, अंक का न्यूनतम प्रतिशत है।
बीबीए एलएलबी (BBA LLB)
  • उम्मीदवारों को इंटरमीडिएट परीक्षा या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • सामान्य वर्ग के लिए न्यूनतम अंक का आवश्यक प्रतिशत कुल मिलाकर 50% अंक है।
  • SC/ST/PWD श्रेणी के छात्रों के लिए कुल मिलाकर 45% अंक से कम नहीं होना अनिवार्य है।
बीसीए (BCA)
  • छात्रों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • उम्मीदवारों को भौतिकी (Physics), रसायन विज्ञान (Chemistry), और गणित (Mathematics)/कंप्यूटर साइंस का अध्ययन करना चाहिए।
  • सामान्य वर्ग के लिए अंक का न्यूनतम प्रतिशत कुल मिलाकर 50% अंक है।
  • आरक्षित श्रेणियों के लिए, कुल मिलाकर अंक का 45%, अंक का न्यूनतम प्रतिशत है।
डी. फार्मा (D. Pharma)
  • उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • छात्रों को भौतिकी (Physics), रसायन विज्ञान (Chemistry) जीवविज्ञान (Biology), या गणित (Mathematics) का अध्ययन करना चाहिए।
  • सामान्य वर्ग के लिए अंक का न्यूनतम प्रतिशत कुल मिलाकर 50% अंक है।
  • आरक्षित श्रेणियों के लिए, कुल मिलाकर अंक का 45% अंक का न्यूनतम प्रतिशत है।
डिप्लोमा इन ईसीसीई (Diploma in ECCE)
  • उम्मीदवारों को किसी भी विषय में इंटरमीडिएट परीक्षा या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए।
  • सामान्य वर्ग के लिए न्यूनतम अंक का आवश्यक प्रतिशत कुल मिलाकर क्रमशः 50% अंक है।
  • एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी श्रेणी के छात्रों के लिए कुल मिलाकर 45% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है।
बी.एससी जियोलॉजी (ऑनर्स)
B.Sc Geology) (Hons)
  • छात्रों को साइंस स्ट्रीम में इंटरमीडिएट उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • सामान्य वर्ग के लिए न्यूनतम अंक का आवश्यक प्रतिशत कुल मिलाकर 50% अंक है।
  • SC/ST/PWD श्रेणी के छात्रों के लिए कुल मिलाकर 45% अंक होना अनिवार्य है।
इंटीग्रेटेड बी.एससी-एमएससी (Integrated B.Sc-M.Sc)
  • आवेदकों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • आवेदकों को अपने इंटरमीडिएट में पीसीएम/पीसीबी विषय का अध्ययन करना चाहिए।
  • सामान्य वर्ग के लिए अंक का न्यूनतम प्रतिशत कुल मिलाकर 50% अंक है।
  • एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी जैसी आरक्षित श्रेणियों के लिए, कुल मिलाकर अंक का 45% अंक का न्यूनतम प्रतिशत है।

बीए (वैकल्पिक - इतिहास, राजनीति विज्ञान, लोक प्रशासन, समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र, अंग्रेजी)
(B.A) (Optional-History, Political Science, Public Administration, Sociology, Economics, English)

  • छात्रों को किसी भी विषय में इंटरमीडिएट उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • सामान्य वर्ग के लिए न्यूनतम अंक का आवश्यक प्रतिशत कुल मिलाकर 50% अंक है।
  • SC/ST/PWD वर्ग के छात्रों के लिए कुल मिलाकर 45% अंक होना अनिवार्य है।
बी.एससी खाद्य विज्ञान और प्रौद्योगिकी (B.Sc Food Science & Technology)
  • उम्मीदवारों को भौतिकी (Physics), रसायन विज्ञान (Chemistry), और जीवविज्ञान (Biology) के साथ इंटरमीडिएट उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • सामान्य वर्ग के लिए अंक का न्यूनतम प्रतिशत कुल मिलाकर 50% अंक है।
  • आरक्षित श्रेणियों के लिए, कुल मिलाकर अंक का 45%, अंक का न्यूनतम प्रतिशत है।
बी.एससी आईटी (B.Sc IT)
  • छात्रों को साइंस स्ट्रीम में इंटरमीडिएट उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • सामान्य वर्ग के लिए न्यूनतम अंक का आवश्यक प्रतिशत कुल मिलाकर 50% अंक है।
  • SC/ST/PWD श्रेणी के छात्रों के लिए कुल मिलाकर 45% अंक से कम नहीं होना अनिवार्य है।
बी.कॉम (B.Com.)
  • उम्मीदवार को किसी भी विषय में इंटरमीडिएट उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • सामान्य वर्ग के लिए न्यूनतम अंक का आवश्यक प्रतिशत कुल मिलाकर 50% अंक है।
  • SC/ST/PWD श्रेणी के छात्रों के लिए कुल मिलाकर 45% अंक होना अनिवार्य है।

बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय सीयूईटी 2025 एडमिशन प्रोसेस (Babasaheb Bhimrao Ambedkar University CUET 2025 Admission Process)

बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय के लिए एडमिशन प्रक्रिया सीयूईटी 2025 के परिणाम घोषित होने के बाद शुरू की जाएगी। बीबीएयू एडमिशन 2025 प्रक्रिया में सबसे पहले स्टेप एडमिशन फॉर्म भरना है। अगला बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय मेरिट लिस्ट जारी करेगा। मेरिट लिस्ट विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाएगा। जिन अभ्यर्थियों का नाम मेरिट लिस्ट में है वे बीबीएयू में एडमिशन के लिए पात्र हैं। योग्य उम्मीदवार तारीख और समय के अनुसार ओरिजिनल दस्तावेजों के साथ काउंसलिंग सत्र में भाग ले सकते हैं। विश्वविद्यालय के दिए गए तारीखें के अनुसार, उम्मीदवार विश्वविद्यालय को रिपोर्ट कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: सीयूईटी स्कोर स्वीकार करने वाले विश्वविद्यालयों की सूची 2025

    बीबीएयू यूजी एडमिशन 2025 से संबंधित लेटेस्ट समाचार और अपडेट के लिए, CollegeDekho पर बने रहें।

    Are you feeling lost and unsure about what career path to take after completing 12th standard?

    Say goodbye to confusion and hello to a bright future!

    news_cta

    FAQs

    बीबीएयू कॉलेज में एडमिशन प्रोसेस क्या है?

    बीबीएयू एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा करने वाले छात्र ऑनलाइन एप्लीकेशन फ्रॉम भरकर आवेदन कर सकते हैं। छात्रों को सीयूईटी एग्जाम देना होगा और  CUET परीक्षा पास करनी होगी।  एंट्रेंस एग्जाम के बाद शॉर्टलिस्ट किए गए छात्रों को काउंसलिंग के एक दौर के लिए बुलाया जाता है।

    बीबीएयू के लिए न्यूनतम अंक क्या है?

    बीबीएयू में एडमिशन लेने के लिए न्यूनतम मार्क्स कोर्स के आधार पर निर्धारित किए जाते हैं। 

    बीबीएयू के लिए कौन एलिजिबल है?

    बीबीएयू में एडमिशन लेने के लिए उम्मीदवार के 12वीं कक्षा में कम से कम 50% अंक होने चाहिए। 

    क्या मुझे बीबीएयू में डायरेक्ट एडमिशन मिल सकता है?

    बीबीएयू में डायरेक्ट एडमिशन नहीं मिल सकता है। बीबीएयू में एडमिशन लेने के लिए मेरिट लिस्ट या CUET एग्जाम के आधार पर होता है। 

    क्या मुझे CUET के माध्यम से BBAU में एडमिशन मिल सकता है?

    CUET UG स्कोर 2025 के माध्यम से BBAU कॉलेज में यूजी और डिप्लोमा कोर्सेज में एडमिशन मिल सकता है। 

    /articles/babasaheb-bhimrao-ambedkar-university-ug-admission-through-cuet/
    View All Questions

    Related Questions

    How is Lovely Professional University for Engineering?

    -Updated on November 18, 2025 05:53 AM
    • 101 Answers
    sampreetkaur, Student / Alumni

    LPU is considered a strong choice for engineering studies. it holds a high rank among indian universities and is accredited with an A++ rating from NAAC . LPU is noted for its modern infrastructure , industry -aligned curriculum, and good placement record , with students securing roles in top companies like Amazon and google.

    READ MORE...

    When start new batch in quantum University???

    -Ananya kumariUpdated on November 18, 2025 11:37 AM
    • 6 Answers
    prakash bhardwaj, Student / Alumni

    The new batch is started from August 2026 onwards in Quantum University.The registration process is Already started for 2026 batch you can apply for registration process online or offline.Registration process is important for admission process and Qcare scholraship exam.

    READ MORE...

    how the MBA placements for year 2022

    -saurabh jainUpdated on November 17, 2025 12:48 PM
    • 22 Answers
    vridhi, Student / Alumni

    LPU's placement is always promising and the graph goes high each session. From 2022-2025, various reputed recruiters like Amazon, HDFC etc visits the campus. Also LPU makes sure the students are placement ready by dedicating special placement cell.

    READ MORE...

    क्या आपके कोई सवाल हैं? हमसे पूछें.

    • 24-48 घंटों के बीच सामान्य प्रतिक्रिया

    • व्यक्तिगत प्रतिक्रिया प्राप्त करें

    • बिना किसी मूल्य के

    • समुदाय तक पहुंचे

    नवीनतम आर्टिकल्स

    ट्रेंडिंग न्यूज़

    Subscribe to CollegeDekho News

    By proceeding ahead you expressly agree to the CollegeDekho terms of use and privacy policy

    Top 10 Science Colleges in India

    View All