
एमपी एचएसटीईटी एप्लीकेशन 2025 भरने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट (Documents required to fill MP HSTET Application 2025): मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) हर साल मध्य प्रदेश हाई स्कूल शिक्षक पात्रता टेस्ट का आयोजन करता है। इसके लिए इच्छुक उम्मीदवारों को @esb.mp.gov.in पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन देना होता है। हम यहां इस लेख में आवेदन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट के साथ एलिजिबिलिटी और इससे संबंधित जानकारी दे रहे हैं। एमपी एचएसटीईटी एप्लीकेशन 2025 भरने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट (Documents required to fill MP HSTET Application 2025) के बारे में जानने के लिए इस लेख को पूरा पढ़ें।
उम्मीदवार एमपी एचएसटीईटी एप्लीकेशन 2025 (MP HSTET Application 2025 in Hindi) प्रोसेस ऑनलाइन माध्यम से ही पूरी कर सकते हैं। एप्लीकेशन फार्म भरने के साथ उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क जमा करना अनिवार्य होगा, आवेदन शुल्क के बिना आवेदन प्रक्रिया अधूरा माना जाएगा। अगर किसी उम्मीदवार से एप्लीकेशन फार्म में कोई गलती हो जाती है, तो वे अपने एप्लीकेशन फार्म को संशोधित कर सकते हैं।
एमपी एचएसटीईटी भर्ती 2025 एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया (MP HSTET Recruitment 2025 Eligibility Criteria)
- न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष निर्धारित है। इससे कम उम्र वाले उम्मीदवार आवेदन नहीं कर पाएंगे।
- अधिकतम 40 वैर्य के आयु वाले उम्मीदवार इस भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने के योग्य है। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
- आयु की गणना 1 जनवरी 2025 के आधार पर की जाएगी।
- संबंधित विषय में उम्मीदवारों का द्वितीय श्रेणी में स्नातकोत्तर के साथ बीएड या समकक्ष उत्तरीन होना अनिवार्य है।
एमपी एचएसटीईटी एप्लीकेशन 2025 भरने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट (Documents required to fill MP HSTET Application 2025)
उम्मीदवारों को एमपी एचएसटीईटी एप्लीकेशन फॉर्म 2025 भरने के लिए कुछ जरूरी डॉक्यूमेंटस (Documents required to fill MP HSTET Application 2025) की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होती है जैसेः-- फोटोग्राफ
- सिग्नेचर
- हेंडरीटर्न डिक्लेरेशन
- एजुकेशनल सर्टिफिकेट
एमपी एचएसटीईटी 2025 एप्लीकेशन फॉर्म फीस (MP HSTET 2025 Application fee)
एमपी एचएसटीईटी 2025 एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए आवेदक को एप्लीकेशन फीस भरना होगा। एप्लीकेशन फीस के लिए नीचे टेबल देखें।| कैटेगरी | आवेदन शुल्क |
|---|---|
| अनारक्षित | 600/- |
| एससी/एसटी/ओबीसी/विक्लांग | 300/- |
एमपी एचएसटीईटी भर्ती 2025 (MP HSTET Recruitment 2025 in Hindi) - फॉर्म कैसे भरें
एमपी एचएसटीईटी एप्लीकेशन फॉर्म 2025 (MP HSTET Application Form 2025) भरने के लिए उम्मीदवार नीचे बताए गए चरणों का पालन कर सकते हैं-- ऑफिशियल वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जाएं
- अब एप्लीकेशन फॉर्म के लिंक पर क्लिक करें
- सभी विवरण को ध्यानपूर्वक भरें और दोबारा से जांच करने के बाद सबमिट कर दें
- निर्धारित शुल्क का भुगतान करें और फाइनल सबमिशन पेज प्रिंट करके सुरक्षित रख लें।
Are you feeling lost and unsure about what career path to take after completing 12th standard?
Say goodbye to confusion and hello to a bright future!
क्या यह लेख सहायक था ?


















समरूप आर्टिकल्स
नवोदय विद्यालय क्लास 9 रिजल्ट 2026 (Navodaya Vidyalaya Class 9 Result 2026 in Hindi): JNVST कक्षा IX रिजल्ट चेक करें
रीट सिलेबस 2025 (REET Syllabus 2025 in Hindi) PDF जारी: रीट लेवल 1 और 2 का सब्जेक्ट वाइज सिलेबस PDF हिंदी में डाउनलोड करें
रीट 2025 का एग्जाम कौन दें सकता है? (Who is Eligible for REET Exam 2026 in Hindi?): एलिजिबिलिटी, क्वालिफिकेशन, ऐज लिमिट जानें
12वीं के बाद स्कॉलरशिप (Scholarship After 12th in Hindi)
ई-कल्याण बिहार छात्रवृत्ति (E-Kalyan Bihar Scholarship In Hindi)
छत्तीसगढ़ एनएमएमएस छात्रवृत्ति एप्लीकेशन फॉर्म (Chhattisgarh NMMS Scholarship Application Form In Hindi)