एमपी बीएड एडमिशन 2026 (MP B.Ed Admission 2026 in Hindi): डेट, एप्लीकेशन फॉर्म, प्रोसेस, एलिजिबिलिटी, मेरिट लिस्ट, च्वाइस फिलिंग, सीट अलॉटमेंट

Amita Bajpai

Updated On: September 25, 2025 03:23 PM

एमपी बीएड एडमिशन 2026 (MP B.Ed Admission 2026) के लिए मेरिट सूची आज, 9 जून, 2025 को जारी की गयी। यह लेख एमपी बी.एड मेरिट-आधारित प्रवेश से संबंधित व्यापक जानकारी प्रदान करता है, जिसमें पात्रता, मेरिट सूची, विकल्प भरना और अन्य प्रासंगिक विवरण शामिल हैं।

मध्य प्रदेश बीएड एडमिशन 2026 (Madhya Pradesh B.Ed Admission 2026 in Hindi)

मध्य प्रदेश बीएड एडमिशन 2026 (Madhya Pradesh B.Ed Admission 2026 in Hindi): तकनीकी शिक्षा निदेशालय (DTE), मध्य प्रदेश द्वाराएमपी बीएड एडमिशन 2026 (MP B.Ed Admission 2026 in Hindi) के लिए नोटिफिकेशन ऑफिसियल वेबसाइट पर dte.mponline.gov.in पर जारी किया जाता है। आप मध्य प्रदेश बीएड एडमिशन 2026 के लिए एप्लीकेशन फॉर्म मई 2026 से जून 2026 तक भरें जाते है। मध्य प्रदेश में बीई और बीटेक एडमिशन जेईई मेन स्कोर/ योग्यता परीक्षा के अंकों के आधार पर किए जाते हैं। एमपी बी.ई/बी.टेक काउंसलिंग का प्रारंभिक राउंड जेईई मेन्स 2026 परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाता है, जबकि बाद के राउंड की काउंसलिंग जेईई मेन स्कोर और अन्य योग्यता परीक्षा के अंकों के आधार पर की जाती है। मध्य प्रदेश बीएड एडमिशन 2026 (Madhya Pradesh B.Ed Admission 2026 in Hindi) के लिए संबधित सभी जानकारी यहां जानें।

आप इस पेजपर एमपी डीटीई रजिस्ट्रशन डेट 2026 (MP DTE Registration Date 2026), डीटीई एमपी काउंसलिंग 2026 डेट (DTE MP Counselling 2026 Date), एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया, पंजीकरण प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया, सीट आवंटन विवरण और कटऑफ देख सकते हैं।

ये भी देखें: बीएड एंट्रेंस एग्जाम सिलेबस 2026

एमपी बीएड एडमिशन 2026 एंट्रेंस एग्जाम(Entrance Exam for MP B.Ed Admission 2026 in Hindi)

मध्य प्रदेश में बीएड कार्यक्रम में एडमिशन प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार को एंट्रेंस एग्जाम एमपी प्री बीएड परीक्षा (MP Pre B.Ed Exam in Hindi) है, जो हर साल एमपी व्यापम द्वारा आयोजित की जाती है। उम्मीदवार कोMP मध्य प्रदेश बीएड एडमिशन 2026 (MPB.Ed Admission 2026 in Hindi) बी एड ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा।
ये भी पढ़े: भारत में बीएड एंट्रेंस एग्जाम लिस्ट 2026

मध्य प्रदेशबी.एड कोर्स की लिस्ट (List of B.Ed Courses Offered in Madhya Pradesh in Hindi)

बी.एड कोर्सजो मध्य प्रदेश के संस्थानों या विश्वविद्यालयों में प्रदान किए जाते हैं, नीचे दिए गए बिंदुओं में दिए गए हैं:

  • शिक्षा स्नातक (बी.एड.)

  • अंग्रेजी में इंटीग्रेटेड बीए बीएड

  • इंटीग्रेटेड बीए + बी.एड

  • इंटीग्रेटेड बी.कॉम + बी.एड

इग्नू बीएड एडमिशन 2026 भारत में बी.एड स्पेलाइजेशन की लिस्ट
बी.एड के बाद करियर ऑप्शन भारत में बीएड एंट्रेंस एग्जाम लिस्ट 2026

मध्य प्रदेश बीएड एडमिशन 2026 डेट (Madhya Pradesh B.Ed Admission 2026 Dates in Hindi)

ईवेंट्स

एमपी डीटीई एडमिशन डेट 2026 (संभावित)

राउंड 1 (जेईई मेन 2026 के आधार पर) (जनरल पूल और टीएफडब्ल्यू सीटों के लिए संयुक्त रूप से आयोजित)

एमपी डीटीई काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन 2026 डेट

27 मई से 20 जून 2026, रात 11:45 बजे तक

रजिस्ट्रेशन में संशोधन 21 जून से 22 जून 2026, रात 11:45 बजे तक

डीटीई एमपी 2026 चॉइस फिलिंगडेट

7 जून से 24 जून 2026, रात 11:45 बजे तक

डीटीई एमपी कॉमन मेरिट लिस्ट 2026 जारी होना

25 जून 2026

  • सीट अलॉटमेंट लेटर की उपलब्धता

  • दस्तावेज़ सत्यापन

  • आवंटित संस्थान में रिपोर्टिंग

  • अंतिम प्रवेश

30 जून से 4 जुलाई 2026, शाम 5:00 बजे तक

डीटीई एमपी 2026 सीट अलॉटमेंट का अपग्रेडेशन

30 जून से 4 जुलाई 2026, शाम 5:00 बजे तक

अपग्रेडेशन अलॉटमेंट लेटर ऑनलाइन उपलब्धता / आवंटित संस्थान में उपस्थिति

7 जुलाई से 10 जुलाई 2026, शाम 5:00 बजे तक

*नोट: योग्यता परीक्षा (हायर सेकेंडरी) में प्राप्त अंकों के आधार पर। शेष प्रक्रिया दूसरे चरण के अनुसार होगी।

राउंड 2 एमपी डीटीई काउंसलिंग 2026 (पहले जेईई मेन 2026 के आधार पर और फिर योग्यता परीक्षा के आधार पर)

एमपी डीटीई काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन 2026 डेट

5 जुलाई से 12 जुलाई 2026, रात 11:45 बजे तक

रजिस्ट्रेशन संशोधन

13 जुलाई से 14 जुलाई 2026, रात 11:45 बजे तक

डीटीई एमपी चॉइस फिलिंग

8 जुलाई से 16 जुलाई 2026, रात 11:45 बजे तक

डीटीई एमपी 2026 कॉमन मेरिट लिस्ट जारी

17 जुलाई 2026
  • सीट अलॉटमेंट लेटर की उपलब्धता

  • दस्तावेज़ सत्यापन

  • आवंटित संस्थान में रिपोर्टिंग

  • अंतिम प्रवेश

21 जुलाई से 25 जुलाई 2026, शाम 5:00 बजे तक

राउंड 3 (योग्यता परीक्षा के आधार पर)

डीटीई एमपी राउंड 3 काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन 2026

27 मई से 12 जुलाई 2026

डीटीई एमपी रजिस्ट्रेशन फॉर्म करेक्शन 2026

8 जुलाई से 16 जुलाई 2026

डीटीई एमपी चॉइस फिलिंग और लॉकिंग 2026

13 जुलाई और 14 जुलाई 2026

डीटीई एमपी 2026 कॉमन मेरिट लिस्ट जारी

17 जुलाई 2026
डीटीई एमपी बीटेक 2026 सीट अलॉटमेंट लेटर जारी, दस्तावेज़ सत्यापन, संस्थान में रिपोर्टिंग और अंतिम प्रवेश पुष्टि 21 जुलाई से 25 जुलाई 2026

इंटरनल ब्रांच चेंज

चॉइस फिलिंग के लिए लॉगिन

27 जुलाई से 28 जुलाई 2026

इंटरनल ब्रांच चेंज के लिए सीट अलॉटमेंट

31 जुलाई 2026, रात 11:45 बजे तक

नीचे दिए गए टेबल में मध्य प्रदेश बीएड एडमिशन 2026 (Madhya Pradesh B.Ed admission 2026 in Hindi) के सभी महत्वपूर्ण तारीखें शामिल हैं, जिन्हें छात्रों को किसी भी महत्वपूर्ण घटना से बचने के लिए अपडेट किया जाना चाहिए:

मध्य प्रदेश बीएड एडमिशन 2026 एप्लीकेशन फॉर्म (Madhya Pradesh B.Ed Admission 2026 Application Form in Hindi)

मध्य प्रदेश में बीएड कार्यक्रमों में एडमिशन लेने के इच्छुक उम्मीदवारों को ऑनलाइन मोड में एप्लीकेशन फॉर्म भरना होता है। यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि मध्य प्रदेश बीएड एडमिशन 2026 (Madhya Pradesh B.Ed Admission 2026 in Hindi) के लिए कोई ऑफलाइन एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाता है।मध्य प्रदेश बीएड एडमिशन 2026(Madhya Pradesh B.Ed Admission 2026) के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए नीचे दिए गए स्टैप्स को फोलो करें:

  • ऑफिशियल एमपी बी.एड वेबसाइट पर पहुंचें।
  • 'ऑनलाइन आवेदन करें' विकल्प चुनें।
  • आवश्यक जानकारी के साथ रजिस्ट्रेशन पूरा करें।
  • अपने दिए गए क्रेडेंशियल का उपयोग करके लॉग इन करें।
  • ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म पूरा करें।
  • आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क भुगतान की प्रक्रिया करें।
  • एप्लीकेशन फॉर्म को अंतिम रूप दें और जमा करें।
ये भी पढ़ें- बीएड एडमिशन 2026

मध्य प्रदेश बीएड 2026 एप्लीकेशन फीस (Madhya Pradesh B.Ed 2026 Application Fee in Hindi)

उम्मीदवार विभिन्न श्रेणियों के उम्मीदवारों के आधार पर मध्य प्रदेश बीएडप्रवेश 2026 (Madhya Pradesh B.Ed Admission 2026 in Hindi) के लिए आवेदन शुल्क पा सकते हैं।

श्रेणी

एप्लीकेशन फॉर्म(INR)

सामान्य

500/-

एससी/एसटी/ओबीसी/पीडब्ल्यूडी

250/-

ये भी पढ़े: बी.एड. एंट्रेंस एग्जाम के लिए बेस्ट बुक्स की लिस्ट 2026

मध्य प्रदेश बीएड एडमिशन 2026 एलिजिबिलिटी (Madhya Pradesh B.Ed Admission 2026 Eligibility in Hindi)

मध्य प्रदेश सामान्य प्रवेश परीक्षा परीक्षा प्राधिकरण ने कुछ एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया निर्धारित किए हैं जिन्हें उम्मीदवारों को प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए पूरा करना होगा। उम्मीदवारों के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरने से पहले मध्य प्रदेश बीएड एडमिशन 2026 (Madhya Pradesh B.Ed Admission 2026) के लिए पूरी एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को ध्यान से पढ़ना बहुत जरूरी है। एक बार आवेदन शुल्क जमा करने के बाद किसी भी स्थिति में कोई वापसी नहीं होगी।

एमपीबी.एड एडमिशन 2026(MP B.Ed Admission 2026) के लिए पात्र होने के लिए उम्मीदवारों को जो एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया पूरा करना होगा, वह नीचे दिए गए बिंदुओं में दिया गया है:

  • उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ITT कोर्स के साथ क्लास 10वीं पास होना चाहिए।

  • उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से विज्ञान / मानविकी / सामाजिक विज्ञान / कॉमर्स या किसी समकक्ष स्ट्रीम में स्नातक या स्नातकोत्तर डिग्री प्राप्त की हो।

  • उम्मीदवार को योग्यता परीक्षा न्यूनतम 55% (आरक्षित उम्मीदवारों के लिए 50%) के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए।

  • मध्य प्रदेश बीएड एडमिशन 2026(Madhya Pradesh B.Ed Admission 2026) के लिए आवेदन करने के लिए कोई ऊपरी आयु सीमा नहीं है।

मध्य प्रदेश बीएड एडमिशन 2026 एडमिशन प्रोसेस (Madhya Pradesh B.Ed Admission 2026 Admission Process in Hindi)

मध्य प्रदेश बीएड एडमिशन 2026 (Madhya Pradesh B.Ed Admission 2026) एडमिशन प्रोसेस रिजल्टघोषित होने के बाद एडमिशन प्रोसेस शुरू की जाती है। सीट आवंटन के बाद एंट्रेंस एग्जाममें अंक स्कोर के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार किया जाएगा। प्राधिकरण एडमिशन प्रोसेस के तीन राउडं आयोजित कर सकता है।

मध्य प्रदेश बीएड सीट आरक्षण नीति (Madhya Pradesh B.Ed Seat Reservation Policy in Hindi)

विभिन्न उम्मीदवारों के लिए मध्य प्रदेश बी.एड एडमिशन 2026 (Madhya Pradesh B.Ed admission 2026) के लिए सीट आरक्षण नीति नीचे टेबल में दी गई है:

डोमिसाइल श्रेणी

अनुसूचित जाति

अनुसूचित जनजाति

अन्य पिछड़ा वर्ग

एमपी डोमिसाइल

16%

20%

14%

अन्य राज्यों के उम्मीदवार

15%

7.5%

27.5%

मध्य प्रदेश में टॉप बी.एड कॉलेजों की लिस्ट (List of Top B.Ed Colleges in Madhya Pradesh in Hindi)

मध्य प्रदेश सेमध्य प्रदेश बीएड एडमिशन 2026 (Madhya Pradesh B.Ed Admission 2026 in Hindi) लेने के इच्छुक उम्मीदवार नीचे दी गयी टेबल में कॉलेज लिस्ट देख सकते हैं।

कॉलेज का नाम

लोकेशन

मंदसौर विश्वविद्यालय (एमयू)

मंदसौर

क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान (आरआईई)

भोपाल

मिलेनियम कॉलेज ऑफ एजुकेशन (एमसीई)

भोपाल

ग्रीन वैली कॉलेज ऑफ एजुकेशन (जीवीसीई)

भोपाल

राजीव गांधी कॉलेज (आरजीसी)

भोपाल

अन्य बीएड एडमिशन संबंधित लेख (Other B.Ed Admission Related Articles)

उम्मीदवार नीचे दिए गए टेबल में अन्य बी.एड संबंधित लेखों का लिंक भी चेक कर सकते हैं:

टॉप प्राइवेट यूनिवर्सिटी बी.एड एडमिशन 2026 उत्तर प्रदेश (यूपी) बीएड एडमिशन 2026

एमपी में बीएड कोर्स में डायरेक्ट एडमिशन के लिए छात्र CollegeDekho पर Common Application Form भी भर सकते हैं।

अधिक अपडेट के लिए, CollegeDekho पर बने रहें। किसी भी प्रश्न के लिए बेझिझक हमारे QnAZone पर जाएं।

Are you feeling lost and unsure about what career path to take after completing 12th standard?

Say goodbye to confusion and hello to a bright future!

news_cta

FAQs

मैं एमपी बीएड एडमिशन 2026 के लिए एप्लीकेशन फॉर्म कैसे भर सकता हूं?

एमपी बीएड एडमिशन 2026 के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए, उम्मीदवारों को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा और एप्लीकेशन फॉर्म के लिंक पर क्लिक करना होगा। वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए कॉन्टेक्ट नंबर, ईमेल आईडी और पासवर्ड डालकर नया रजिस्ट्रेशन करना होगा। डिटेल्स के साथ ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरें और शुल्क का भुगतान करें।

मध्य प्रदेश में बीएड कोर्स के विभिन्न प्रकार क्या उपलब्ध हैं?

जो उम्मीदवार मध्य प्रदेश से बीएड का अध्ययन करने में रुचि रखते हैं, उन्हें एमपी प्री बीएड एग्जाम उत्तीर्ण करना होगा। मध्य प्रदेश के विभिन्न कॉलेजों/विश्वविद्यालयों द्वारा पेश किए जाने वाले विभिन्न प्रकार के बीएड कोर्सेस हैं बैचलर ऑफ़ एजुकेशन (B.Ed), अंग्रेजी में इंटीग्रेटेड BA बीएड, इंटीग्रेटेड BA + बीएड और इंटीग्रेटेड B.Com + बीएड।

एमपी बीएड एडमिशन 2026 के लिए एप्लीकेशन फॉर्म फीस क्या है?

सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए एमपी बीएड एडमिशन 2026 के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये है और एससी/एसटी/ओबीसी/पीडब्ल्यूडी श्रेणी से संबंधित लोगों को 250 रुपये का भुगतान करना होगा। आवेदन शुल्क डेबिट/क्रेडिट/या तो नेट बैंकिंग मोड से पूरा किया जा सकता है।

एमपी बीएड एडमिशन 2026 के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया क्या हैं?

एमपी बीएड एडमिशन 2026 के लिए पात्र बनने के लिए उम्मीदवारों को न्यूनतम 55% (50%) के साथ एडमिशन के लिए पात्र बनने के लिए किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से विज्ञान / मानविकी / सामाजिक विज्ञान / कॉमर्स या किसी समकक्ष स्ट्रीम में स्नातक या मास्टर डिग्री प्राप्त करनी चाहिए।

मध्य प्रदेश बीएड एडमिशन 2026 के लिए टॉप कॉलेज कौन से हैं?

एमपी बीएड एडमिशन 2026 के लिए टॉप कॉलेज मंदसौर विश्वविद्यालय (एमयू), क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान (आरआईई), मिलेनियम कॉलेज ऑफ एजुकेशन (एमसीई), ग्रीन वैली कॉलेज ऑफ एजुकेशन (जीवीसीई), राजीव गांधी कॉलेज (आरजीसी) वगैरह हैं।

एमपी बीएड एडमिशन 2026 कैसे आयोजित किया जाता है?

एमपी बीएड एडमिशन 2026 प्रक्रिया रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के साथ शुरू होगी। सीट आवंटन के बाद एंट्रेंस एग्जाम में प्राप्त अंकों के आधार पर एक मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। प्राधिकरण एडमिशन प्रक्रिया के तीन राउंड आयोजित कर सकता है।

एमपी बीएड एंट्रेंस एग्जाम का सिलेबस क्या है?

एमपी बीएड एंट्रेंस एग्जाम के सिलेबस में विश्लेषणात्मक सोच, व्यावसायिकता, छात्रों के प्रति दृष्टिकोण, संख्या श्रृंखला, पत्र श्रृंखला, अजीब आदमी बाहर, बैंकिंग प्रणाली, जनसंख्या परिप्रेक्ष्य, प्रति व्यक्ति आय, शिक्षा बजट, काल, क्रिया संरचनाएं शामिल हैं। प्रश्न टैग, उपसर्ग और प्रत्यय, आदि है।

एमपी बीएड परीक्षा के दिन उम्मीदवारों को कौन सा फोटो पहचान पत्र लाना चाहिए?

एमपी बीएड एंट्रेंस परीक्षा के दौरान स्वीकार किए जाने वाले विभिन्न फोटो आईडी प्रमाण पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, फोटोग्राफ, वोटर आईडी, बैंक पासबुक, आधार कार्ड, पैन कार्ड, जन्म तिथि प्रमाण पत्र या सरकार द्वारा जारी कोई अन्य प्रमाण हो।

एमपी बीएड एंट्रेंस एग्जाम के लिए आरक्षण नीति क्या है?

एमपी बीएड एंट्रेंस एग्जाम के लिए आरक्षण नीति विभिन्न प्रकार की श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग होगी। डोमिसाइल के आधार पर पॉलिसी तैयार की जाती है। एमपी डोमिसाइल श्रेणियां जो एससी हैं उन्हें 16%, एसटी वर्ग को 20% और ओबीसी उम्मीदवारों को 14% आरक्षण मिलेगा। अन्य राज्यों से संबंधित छात्रों को 15% (एससी), 7.5% (एसटी) और 27.5% (ओबीसी) मिलेगा।

एमपी बीएड एंट्रेंस एग्जाम के लिए एडमिशन प्रक्रिया क्या है?

एमपी बीएड के लिए एडमिशन प्रक्रिया एंट्रेंस एग्जाम रिजल्ट की घोषणा के बाद शुरू की जाती है। सीट आवंटन के बाद एंट्रेंस एग्जाम में प्राप्त अंक के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है।

एमपी बीएड एंट्रेंस एग्जाम के महत्वपूर्ण विषय क्या हैं?

एमपी बीएड एंट्रेंस एग्जाम के महत्वपूर्ण विषय रीजनिंग, सीइंग रिलेशनशिप, एनालॉजीज, न्यूमेरिकल एबिलिटी, स्पेसियल रिलेशनशिप, ऑड मैन आउट, नंबर सीरीज, लेटर सीरीज, रिलेशनशिप थ्रू लेटर्स, नंबर्स एंड फिगर्स, कोड लैंग्वेज, इंडियन हिस्ट्री, राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र, भूगोल, सामान्य विज्ञान, सरल और यौगिक वाक्य, खंडों के प्रकार, वाक्यों का परिवर्तन, काल, आवाज और कथन में परिवर्तन, मॉडल, क्रिया संरचनाएं, टैग प्रश्न, बच्चों के प्रति योग्यता, अनुकूलनशीलता, व्यावसायिक जानकारी, रुचि शिक्षण पेशे में आदि हैं।

एमपी बीएड के लिए विभिन्न परीक्षा केंद्र कौन से हैं?

एमपी बीएड एंट्रेंस एग्जाम मध्य प्रदेश के विभिन्न शहरों में आयोजित की जाएगी क्योंकि यह राज्य स्तरीय बीएड परीक्षा है। हर साल बड़ी संख्या में छात्र बी.एड की परीक्षा देते हैं। जिन विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर एमपी बीएड परीक्षा आयोजित की जाएगी उनमें इंदौर, उज्जैन, होशंगाबाद, छिंदवाड़ा, सागर, रीवा, सतना, शहडोल, मुरैना, बालाघाट, बुरहानपुर, भिंड, मंदसौर, गुना, जबलपुर, ग्वालियर, भोपाल और छतरपुर शामिल हैं। .

मध्य प्रदेश में टॉप बीएड कॉलेज कौन से हैं?

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करने के लिए, उम्मीदवारों को टॉप बी.एड कॉलेजों में एडमिशन लेने पर ध्यान देना चाहिए। मध्य प्रदेश के कुछ बेस्ट बी.एड कॉलेज हैं मंदसौर यूनिवर्सिटी (एमयू), रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन (आरआईई), मिलेनियम कॉलेज ऑफ एजुकेशन (एमसीई), ग्रीन वैली कॉलेज ऑफ एजुकेशन (जीवीसीई), राजीव गांधी कॉलेज (आरजीसी), आदि।

एमपी बीएड कोर्स के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया क्या हैं?

एमपी बी.एड में प्रवेश पाने के लिए, उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से आईटीटी कोर्स के साथ अपना क्लास 10वां पास करना होगा। उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से विज्ञान / मानविकी / सामाजिक विज्ञान / कॉमर्स या किसी समकक्ष स्ट्रीम में स्नातक या मास्टर डिग्री प्राप्त करनी चाहिए। जो लोग एप्लीकेशन फॉर्म भरना चाहते हैं, उन्हें पता होना चाहिए कि उन्हें परीक्षा न्यूनतम 55% प्रतिशत (आरक्षित उम्मीदवारों के लिए 50%) के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए। लेकिन, अच्छी बात यह है कि एडमिशन लेने के लिए कोई ऊपरी आयु सीमा नहीं है।

एमपी बीएड आवेदन शुल्क क्या है?

सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए एमपी बीएड आवेदन शुल्क INR 500 है और SC / ST / OBC / PWD श्रेणी से संबंधित लोगों को INR 250 का भुगतान करना होता है। उम्मीदवारों को आवेदन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए आवेदन शुल्क जमा करना होगा जो वे डेबिट/क्रेडिट/नेट बैंकिंग मोड में पूरा कर सकते हैं।

मैं एमपी बीएड एप्लीकेशन फॉर्म कैसे भर सकता हूं?

उम्मीदवारों को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा और एप्लीकेशन फॉर्म के लिंक पर क्लिक करना होगा। नए पंजीकृत उम्मीदवारों को वेबसाइट पर पंजीकरण करने के लिए अपना संपर्क नंबर, ईमेल आईडी और पासवर्ड दर्ज करना होगा। फिर, सभी महत्वपूर्ण डिटेल्स जैसे नाम, जन्म तिथि, पता, शिक्षा योग्यता, और अन्य आवश्यक डिटेल्स का उपयोग करके ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरें। प्रोसीड बटन पर क्लिक करने के बाद आप पेमेंट पेज पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे। आवेदन शुल्क का भुगतान करने के बाद, एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करें।

View More
/articles/madhya-pradesh-bed-admission-process/
View All Questions

Related Questions

Government College of Education Narnaul mein arts wale students ki maximum fees kitne hai?

-SweetyUpdated on November 17, 2025 10:03 AM
  • 1 Answer
Sukriti Vajpayee, Content Team

Dear student,

Government College of Education, Narnaul, mein arts stream ki B.Ed course fee approximately Rs. 15,980 per year hai. First year mein aapko kuch additional charges bhi pay karne pad sakte hain jaise ki admission fee, security deposit, etc.

READ MORE...

Mujhe 10th ka roll nambar nikalna hai

-IVR LeadUpdated on November 14, 2025 11:46 AM
  • 1 Answer
Nikkil Visha, Content Team

Dear Student, 

The board will release the CBSE class 10 roll number in January 2026 for the examinations to be held from February 2026. However, if you need the roll number of the previous year, then you can get in touch with your school administration. 

READ MORE...

12th ka roll number kese dhundhe

-Roshni AhirwarUpdated on November 14, 2025 11:48 AM
  • 1 Answer
Nikkil Visha, Content Team

Dear Student, 

The class 12 roll number for the 2026 examinations will be released in January 2026; however, if you need the roll number of the previous year's examination, then you can get in touch with your school administration. 

READ MORE...

क्या आपके कोई सवाल हैं? हमसे पूछें.

  • 24-48 घंटों के बीच सामान्य प्रतिक्रिया

  • व्यक्तिगत प्रतिक्रिया प्राप्त करें

  • बिना किसी मूल्य के

  • समुदाय तक पहुंचे

नवीनतम आर्टिकल्स

ट्रेंडिंग न्यूज़

Subscribe to CollegeDekho News

By proceeding ahead you expressly agree to the CollegeDekho terms of use and privacy policy

Top 10 Education Colleges in India

View All