
एमपी बोर्ड 10वीं मार्कशीट कैसे डाउनलोड करें (How to Download MP Board 10th Marksheet in Hindi) ?
मध्य परीक्षा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) प्रति वर्ष लाखों छात्रों के लिए 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं आयोजित करता है और इन एग्जाम की मार्कशीट छात्रों के लिए सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट माना जाता है। क्योंकि
एमपी बोर्ड 10वीं मार्कशीट (mp board 10th marksheet in Hindi)
के आधार पर वे कॉलेज एडमिशन, एंट्रेंस एग्जाम या अन्य शैक्षणिक गतिविधियों में भाग लेने के लिए आवेदन करते हैं।
एमपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2026
जारी होने के बाद एमपी बोर्ड 10वीं मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं। आज के समय में तकनीक के बढ़ते उपयोग के कारण छात्र अब अपनी
एमपी बोर्ड मैट्रिक मार्कशीट 2026 (MP Board Matric Marksheet 2026 in Hindi)
घर बैठे ही ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं, जिससे उन्हें स्कूल जाने या लंबा इंतजार करने की आवश्यकता नहीं है।
MP बोर्ड
द्वारा यह सुविधा छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट और डिजिलॉकर जैसे सरकारी प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से उपलब्ध कराई जाती है, जहां छात्र अपना रोल नंबर, जन्मतिथि और शैक्षणिक वर्ष दर्ज करके
MPBSE क्लास 10 मार्कशीट 2026 (MPBSE Class 10 Marksheet 2026 in Hindi)
प्राप्त कर सकते हैं। यह प्रक्रिया न सिर्फ सरल है बल्कि पूरी तरह सुरक्षित और मान्य भी होती है, जिससे छात्रों का समय भी बचता है, और उन्हें किसी प्रकार की परेशानी भी नहीं होती है। छात्र इस लेख में
एमपी बोर्ड 10वीं मार्कशीट कैसे डाउनलोड करें? (How to Download MP Board 10th Marksheet in Hindi)
जान सकते हैं।
एमपी बोर्ड मार्कशीट कहां चेक करें (Where to Check MP Board 10th Result in Hindi) ?
मध्य परीक्षा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) की मार्कशीट आप MP बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in, mpbse.mponline.gov.in, मोबाइल SMS ऐप और डिजिलॉकर पर देख सकते हैं, जहां आपको कुछ प्रक्रिया फॉलो करनी होंगी, जिसके बाद आप अपना रिजल्ट वहां से PDF रूप में भी डाउनलोड कर सकते हैं।
ये भी पढ़े : एमपी बोर्ड 10वीं सप्लीमेंट्री रिजल्ट 2026मैं अपनी एमपी बोर्ड 10वीं की मार्कशीट कैसे डाउनलोड कर सकता हूं (How can I Download My MP Board 10th Marksheet in Hindi) ?
नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करके आप एमपी बोर्ड 10वीं मार्कशीट 2026 डाउनलोड कर सकते हैं:- सबसे पहले आपको MPBSE की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
- उसके बाद MPBSE 10th रिजल्ट 2026 लिंक पर क्लिक करें
- लिंक पर क्लिक करने के बाद अपना रोल नंबर दर्ज करें
- जिसके बाद आपको अपना रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा
- इस पूरे प्रोसेस के बाद आप अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं
एमपी बोर्ड से ओरिजिनल मार्कशीट कैसे प्राप्त करें (How to get original marksheet from MP Board) ?
सबसे पहले सर्च बार पर Digilocker.in टाइप करें। डिजिलॉकर की वेबसाइट खुलेगी। जिसके बाद आपको Create Account के ऑप्शन पर क्लिक करना है। अपना नाम, DOB, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी तथा आधार कार्ड नंबर दर्ज करें। सभी जानकारी भरने के बाद Submit के बटन पर क्लिक करें। फिर आपको जिस कक्षा की मार्कशीट निकालनी है, उसे सर्च ऑप्शन में भरें। जिसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जिस पर आपको अपना रोल नंबर दर्ज करना होगा। अंत में आपके सामने GET डॉक्यूमेंट लिंक का ऑप्शन दिखाई देगा, जहां से आप अपनी मार्कशीट PDF रूप में डाउनलोड कर सकते हैं।
ये भी पढ़े: एमपी बोर्ड पासिंग मार्क्स 2026 क्लास 10एमपी बोर्ड सप्लीमेंट्री का मार्कशीट कैसे चेक डाउनलोड करें (How to check and download MP Board Supplementary Marksheet) ?
सप्लीमेंट्री का रिजल्ट चेक करने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाना होगा। उसके बाद होम पेज पर 'सप्लीमेंट्री रिजल्ट' लिंक पर क्लिक करें, जिसके बाद एक नया पेज खुल जाएगा। उस पेज पर अपना रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर डालें। सबमिट करने पर आपको अपना सप्लीमेंट्री रिजल्ट दिखने लगेगा। फिर आप वहां से अपना रिजल्ट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं।
Are you feeling lost and unsure about what career path to take after completing 12th standard?
Say goodbye to confusion and hello to a bright future!
क्या यह लेख सहायक था ?


















समरूप आर्टिकल्स
छत्तीसगढ़ एनएमएमएस छात्रवृत्ति एप्लीकेशन फॉर्म (Chhattisgarh NMMS Scholarship Application Form In Hindi)
सीटीईटी 2025-26 में केवीएस के लिए क्वालीफाइंग मार्क्स (CTET Qualifying Marks for KVS in 2025-26): केटेगरी-वाइज पासिंग मार्क्स
सुपर टीईटी और सीटीईटी के बीच अंतर (Difference Between Super TET and CTET)
केवीएस टीचर 2026 PRT, PGT, TGT और अन्य पोस्ट के लिए सैलरी (KVS Teacher Salary 2026 for PRT, PGT, TGT and Other Posts)
बिहार बोर्ड क्लास 9 सिलेबस 2026 (Bihar Board 9th Syllabus 2026 in Hindi)
यूपी बी.एड जेईई काउंसलिंग के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट की लिस्ट 2026 (List of Documents Required for UP B.Ed JEE Counselling 2026 in Hindi)