एमपीटीएएस स्कॉलरशिप 2026 (MPTAAS scholarship 2026 in Hindi) के लिए आवेदक को क्लास 11 से Ph.D. तक किसी मान्यता प्राप्त संस्थान पढ़ाई करनी चाहिए। MPTAAS स्कालरशिप के बारे में इस लेख में जानें।

MPTAAS स्कॉलरशिप 2026 (MPTAAS scholarship 2026 in Hindi): MPTAAS स्कालरशिप मध्य प्रदेश सर्कार की एक योजना है जो sc, st केटेगरी वाले छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता प्रदान चलाई जाती है। इसका पूरा नाम 'मध्य प्रदेश ट्राइबल अफेयर्स ऑटोमेशन सिस्टम' है। यह योजना एमपीटीएएएस पोर्टल (mptaas.mp.gov.in) के माध्यम से चलाई जाती है। यह योजना का उद्देश्य छात्रों की फीस, हॉस्टल और अन्य खर्चो को कवर करके उनकी शिक्षा को आसान बनाना है। यह एक पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना है, जो 11वीं कक्षा से शुरू होकर ग्रेजुएशन, एम.फिल. और पीएचडी तक के छात्रों के लिए होती है। MPTAAS स्कॉलरशिप 2026 (MPTAAS scholarship 2026 in Hindi) के पैसे सीधे कैंडिडेट्स के बैंक खाते में 'डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर' (DBT) के माध्यम से भेजी जाती है। यह हॉस्टल में रहने वाले और नियमित रूप से अध्ययन करने वाले (डे-स्कॉलर) दोनों तरह के छात्रों को मिलती है, और राशि उनके रहने के तरीके के अनुसार अलग होती है।
MPTAAS के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया (Eligibility Criteria for MPTAAS in Hindi)
1) एप्लिकेंट को मध्य प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए।
2) छात्र को अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), या अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) से संबंधित होना चाहिए।
3)आवेदक के परिवार की वार्षिक आय ₹6 लाख से कम होनी चाहिए।
4)छात्र को किसी मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान में नामांकित होना चाहिए।
एमपीटीएएएस स्कालरशिप योजना के लिए कौन अप्लाई नहीं कर सकता :
- जो छात्र sc/st/obc केटेगरी से नहीं है।
- जिनकी एनुअल निर्धारित सीमा से अधिक है।
- जो छात्र पोस्ट मेट्रिक के अलावा किसी अन्य कोर्स से पढ़ रहे है।
- जो मध्य प्रदेश के स्थायी निवासी नहीं है।
एमपीटीएएस स्कॉलरशिप 2026 में अप्लाई कैसे करे? (How to apply for MPTAAS Scholarship in Hindi)
एप्लीकेशन प्रोसेस पूरी तरह से ऑनलाइन है, निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से अपना फॉर्म फील कर सकते है।
Step 1 - एमपीटीएएस के ऑफिसियल वेबसाइट www.tribal.mp.gov.in/MPTAAS पर जाएं।
Step 2 - नए रेजिस्ट्रशन पर क्लिक करके रजिस्टर करे। अपने नाम और नंबर से रेजिस्ट्रशन करें
Step 3 - रेजिस्ट्रशन करने के बाद वापस वेबसाइट की होमपेज पर जाएं और अपने रेजिस्टरड यूजरनाम और पासवर्ड से लॉगिन करे।
Step 4 - अपनी प्रोफाइल को पूरी करे सारी इनफार्मेशन को फील करके।
Step 5 - सारे डाक्यूमेंट्स अपलोड करे।
Step 6 - सारी इनफार्मेशन फील करने के बाद एप्लीकेशन सबमिट करें।
Step 7- सबमिट करने के बाद ट्रैक एप्लीकेशन पर जाये और अपनी एप्लीकेशन की स्थिति देखें।
एमपीटीएएस स्कॉलरशिप 2026 के लिए डाक्यूमेंट्स (Documents Required for MPTAAS Scholarship 2026 in Hindi)
इस MPTAAS स्कॉलरशिप 2026 (MPTAAS Scholarship 2026 in Hindi) में अप्लाई करने से पहले उसमे रिक्यूयरद डाक्यूमेंट्स जानना बहुत ही जरूरी है। नीचे दिए गए सभी डाक्यूमेंट्स की स्कैन कॉपी (JPEG, JPG फॉर्मेट,150 KB तक) पहले से तैयार रखें।
- समग्र आईडी: छात्र और माता-पिता दोनों की समग्र आईडी।
- आधार कार्ड: छात्र और माता-पिता दोनों का आधार कार्ड।
- जाति प्रमाण पत्र: संबंधित जाति का प्रमाण पत्र।
- निवास प्रमाण पत्र: निवास का प्रमाण पत्र।
- इनकम केरिफिफिकेटे : आय का प्रमाण पत्र।
- बैंक खाता विवरण: बैंक पासबुक की कॉपी।
- पिछली मार्कशीट: पिछली कक्षा को कम्पलीट करने का प्रमाण पत्र/मार्कशीट।
- फोटो: पासपोर्ट साइज फोटो।
- प्रवेश स्लिप और फीस रसीद: एडमिशन स्लिप और फीस रसीद ।
- छात्र पहचान पत्र: छात्र का पहचान पत्र।
Are you feeling lost and unsure about what career path to take after completing 12th standard?
Say goodbye to confusion and hello to a bright future!
FAQs
MPTAAS स्कॉलरशिप 2025 के लिए आधार कार्ड: पहचान का प्रमाण, निवास प्रमाण पत्र: मध्य प्रदेश में निवास सत्यापित करने के लिए, जाति प्रमाण पत्र: अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति की स्थिति की पुष्टि करने के लिए आवश्यक है।
MPTAAS स्कॉलरशिप 2026 लिए आवेदक को क्लास 11 से Ph.D. तक किसी मान्यता प्राप्त संस्थान पढ़ाई करनी चाहिए।
क्या यह लेख सहायक था ?


















समरूप आर्टिकल्स
जवाहल नवोदय विद्यालय कक्षा 6 और 9 रिजल्ट 2026 (Jawahar Navodaya Vidyalaya Class 6th & 9th Result 2026 in Hindi): जेएनवीएसटी परिणाम 2026 @navodaya.gov.in पर देखें
एमपीपीएससी पासिंग मार्क्स 2026 (MPPSC Passing Marks 2026 in Hindi)
एमपीपीएससी नोटिफिकेशन 2025 (MPPSC Notification 2025 in Hindi)
एमपीपीएससी एग्जाम डेट 2026 जारी (MPPSC Exam Date 2026 in Hindi): डेट और कैलेंडर डाउनलोड करने के स्टेप्स
बीपीएससी टीचर रिजल्ट 2025 (BPSC Teacher Result 2025 in Hindi): बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा रिजल्ट यहां देखें
सैनिक स्कूल एडमिशन 2026 (Sainik School Admission 2026 in Hindi): ऑनलाइन एप्लीकेशन, एग्जाम डेट, एलिजिबिलिटी और स्कूल लिस्ट देखें