नीट एमडीएस कटऑफ 2026 (NEET MDS Cutoff 2026 in Hindi): जानें मास्टर्स ऑफ मेडिकल सर्जरी के लिए पासिंग मार्क्स

Soniya Gupta

Updated On: November 12, 2025 04:44 PM

नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट फॉर मास्टर्स ऑफ डेंटल सर्जरी के लिए नीट एमडीएस कटऑफ 2026 (NEET MDS Cutoff 2026) रिजल्ट के साथ जारी की जाती है। जो उम्मीदवार यह जानना चाहते हैं कि नीट एमडीएस पासिंग मार्क्स 2026 क्या है, वे कटऑफ और सेफ स्कोर जानने के लिए यह लेख पढ़ें।

नीट एमडीएस कटऑफ 2026 (NEET MDS Cutoff 2026)

नीट एमडीएस कटऑफ 2026 (NEET MDS Cutoff 2026 in Hindi): नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट फॉर मास्टर्स ऑफ डेंटल सर्जरी (NEET MDS 2026) एग्जाम नेशनल बोर्ड ऑफ़ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंस (NBEMS) द्वारा कंडक्ट कराई जाती हैं। उम्मीदवार नीट MDS कटऑफ 2026 (NEET MDS Cutoff 2026) रिजल्ट जारी होने के साथ आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in/ पर जारी किया जाता है। यदि छात्र परीक्षा पास करने के लिए स्ट्रेटेजी बना रहे हैं उन्हें पहले नीट MDS कटऑफ 2026 (NEET MDS Cutoff 2026) जान लेनी चाहिए। कॉलेज वाइज नीट एमडीएस कटऑफ 2026 (NEET MDS Cutoff 2026 in Hindi) की जानकारी यहां से प्राप्त करें।

ये भी देखें: नीट एमडीएस में कम कटऑफ के लिए टॉप कॉलेजेस

नीट एमडीएस कटऑफ 2026 (NEET MDS Cutoff 2026): हाइलाइट्स

नीचे दी गयी टेबल से नीट एमडीएस कटऑफ 2026 (NEET MDS Cutoff 2026) के बारे में मुख्य विशेषताएं देखें:

एग्जाम संचालन प्राधिकरण

नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS)

नीट एमडीएस 2026 ऑफिसियल वेबसाइट (NEET MDS 2026 official website)

https://nbe.edu.in/

नीट एमडीएस परीक्षा शुल्क

  • सामान्य, ओबीसी और ईडब्लूएस: 3500 रुपये
  • एससी, एसटी और पीडब्लूडी: 2500 रुपये

नीट एमडीएस एग्जाम 2026 (NEET MDS Exam 2026) डेट

अप्रैल 2026

नीट एमडीएस रिजल्ट 2026 डेट (Neet MDS Result 2026 Date)

मई 2026

नीट एमडीएस कटऑफ 2026 (NEET MDS Cutoff 2026 in Hindi): कैटेगरी वाइज

नीट एमडीएस रिजल्ट 2026 (NEET MDS Result 2026) के बाद कटऑफ को लेकर कई छात्र चिंतित रहते हैं। परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवारों की संख्या पिछले वर्ष से अधिक हो सकती है, जिसके कारण नीट एमडीएस कटऑफ 2026 (NEET MDS Cutoff 2026) हाई हो सकती है। इच्छुक छात्र यहां से नीट एमडीएस 2026 की संभावित कटऑफ देख सकते हैं:

नीट एमडीएस कटऑफ 2026 (NEET MDS Cutoff 2026): कैटेगरी वाइज

कैटेगरी

कटऑफ पर्सेंटाइल (संभावित)

नीट एमडीएस पासिंग मार्क्स 2026 (संभावित)

जनरल और ईडब्ल्यूएस

50 पर्सेंटाइल

264

जनरल पीडब्ल्यूबीडी

45 पर्सेंटाइल

246

ओबीसी, एससी और एसटी

40 पर्सेंटाइल

230

नीट एमडीएस कटऑफ (NEET MDS Cutoff in Hindi): पिछले वर्षों का आंकड़ा

नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट फॉर मास्टर्स ऑफ डेंटल सर्जरी (NEET MDS) की कटऑफ सभी कैटेगरी के लिए अलग-अलग होती है। जो प्रति वर्ष नीट एमडीएस रिजल्ट पीडीएफ (NEET MDS result PDF) के साथ जारी की जाती है। जो छात्र नीट एमडीएस कटऑफ (NEET MDS Cutoff) के पिछले वर्षों के आंकड़े जानना चाहते हैं, वे नीचे दी गई टेबल से जानकारी प्राप्त करें:

NEET MDS पिछले वर्षों का कटऑफ

कैटेगरी

कटऑफ मार्क्स 2025

कटऑफ मार्क्स 2024

पासिंग मार्क्स 2023

कटऑफ स्कोर 2022

कटऑफ मार्क्स 2021

जनरल और ईडब्लूएस

261

263

272

263

259

एससी/एसटी/ओबीसी

244

230

238

227

227

यूआर पीडब्ल्यूबीडी

227

246

255

245

243

नीट एमडीएस पासिंग मार्क्स 2026 (NEET MDS Passing Marks 2026): संभावित कॉलेज वाइज

टॉप MDS कॉलेजेस के लिए नीट एमडीएस पासिंग मार्क्स 2026 (NEET MDS Passing Marks 2026) जानने के लिए नीचे देखें:

कॉलेज का नाम

कटऑफ रैंक

मौलाना आजाद इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज, नई दिल्ली

32 से 247

पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज, रोहतक

248 से 351

गवर्नमेंट डेंटल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट, बैंगलोर

171 से 261

गवर्नमेंट डेंटल कॉलेज, कोट्टायम

171 से 354

नायर डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, मुंबई

262 से 423

एस.सी.बी डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, कटक

132 से 421

रीजनल डेंटल कॉलेज, गुवाहाटी

171 से 354

नीट एमडीएस कटऑफ 2026 (NEET MDS Cutoff 2026 in Hindi): कैसे डाउनलोड करें?

नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट फॉर मास्टर्स ऑफ डेंटल सर्जरी (NEET MDS) की कटऑफ ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड करने के इच्छुक छात्र यहां दिए गए तरीके से कटऑफ देख सकते हैं:

  • सबसे पहले नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंस की आधिकारिक वेबसाइट https://nbe.edu.in/ पर जाएं
  • इसके बाद आपको नीट एमडीएस 2026 लिंक पर क्लिक करना होगा
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर नीट एमडीएस 2026 कटऑफ लिंक दिखाई देगा
  • नीट एमडीएस 2026 पर क्लिक करें और कटऑफ पीडीएफ डाउनलोड कर लें
नीट एमडीएस कटऑफ 2026 (NEET MDS Cutoff 2026 in Hindi) संबधित जानकारी के लिए CollegeDekho के साथ जुड़ें रहें।

Are you feeling lost and unsure about what career path to take after completing 12th standard?

Say goodbye to confusion and hello to a bright future!

news_cta

FAQs

नीट एमडीएस के लिए कट-ऑफ अंक क्या हैं?

नीट एमडीएस के लिए कैटेगरी वाइज कटऑफ नीचे दी गयी है: 

  • जनरल: 261
  • ओबीसी, एससी, एसटी: 227
  • जनरल पीडब्लूडी: 244

सरकारी कॉलेज में नीट एमडीएस के लिए कितनी रैंक चाहिए?

यदि आप नीट एमडीएस क्वालीफाई करके सरकारी कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं, तो आपको बता दें कि कटऑफ श्रेणी और कॉलेज के अनुसार अलग-अलग होती है। वर्ष 2025 में नीट एमडीएस में सरकारी कॉलेज लेने के लिए लगभग 148 से 272 अंक की आवश्यकता होती है।

/articles/neet-mds-cutoff/

क्या आपके कोई सवाल हैं? हमसे पूछें.

  • 24-48 घंटों के बीच सामान्य प्रतिक्रिया

  • व्यक्तिगत प्रतिक्रिया प्राप्त करें

  • बिना किसी मूल्य के

  • समुदाय तक पहुंचे

नवीनतम आर्टिकल्स

ट्रेंडिंग न्यूज़

Subscribe to CollegeDekho News

By proceeding ahead you expressly agree to the CollegeDekho terms of use and privacy policy

Top 10 Dental Colleges in India

View All