NTA JEE Main 2026 लॉगिन प्रोसेस, एग्जाम डेट, एडमिट कार्ड, रिजल्ट, एग्जाम डिटेल्स देखें

Amita Bajpai

Updated On: November 03, 2025 02:31 PM

जेईई मेन्स 2026 सत्र 1 परीक्षा (JEE Mains 2026 Session 1 Exam) 21 जनवरी, 2026 से आयोजित की जाएगी। जेईई मेन परीक्षा तारीखें 2026, रजिस्ट्रेशन प्रोसेस, एडमिट कार्ड और संबंधित इवेंट के बारे में सभी नवीनतम विवरण यहां मौजूद हैं।

NTA JEE Main 2026 लॉगिन प्रोसेस, एग्जाम डेट, एडमिट कार्ड, रिजल्ट, एग्जाम डिटेल्स देखें

NTA JEE Main 2026 लॉगिन प्रोसेस (NTA JEE Main 2026 Login Process), एग्जाम डेट, एडमिट कार्ड, रिजल्ट, एग्जाम डिटेल्स देखें - राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा जेईई मेन परीक्षा 2026 के लिए नोटिस जारी कर दिया गया है। जेईई मेन 2026 के लिए उपस्थित होने के इच्छुक उम्मीदवारों को  जेईई मेन सिलेबस 2026 पूरी तरह से पढ़ना होगा। राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (एनआईटी), भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थानों (आईआईआईटी) और अन्य सरकारी वित्त पोषित तकनीकी (जीएफटीआई) संस्थानों में बीटेक, बी आर्क और बी प्लान कोर्सों में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करने के लिए आयोजित की जाती है।

एनटीए जेईई मेन परीक्षा क्या है? (What is NTA JEE Main Exam?)

जेईई मेन परीक्षा ज्वाइंट एंट्रेंस परीक्षा (एडवांस) के लिए एक शर्त है, जो एडमिशन से भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IITs) के लिए आवश्यक है। हर साल राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) विभिन्न सत्रों में परीक्षा आयोजित करती है। यह परीक्षा भारत के सभी राज्यों के साथ-साथ कई अन्य स्थानों पर 13 भाषाओं में आयोजित की जाती है।

जेईई मेन 2026 एग्जाम पैटर्न के अनुसार, राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा में तीन पेपर शामिल होंगे: बीई/बीटेक कोर्स के लिए पेपर 1, बी आर्क कोर्स एडमिशन  के लिए पेपर 2A, और बी प्लान कोर्स में एडमिशन के लिए पेपर 2B। उम्मीदवारों को तीनों पेपरों में मल्टीपल-च्वॉइस (MCQ) और इंटीजर वैल्यू (न्यूमेरिकल वैल्यू आंसर) सवालों के जवाब देने हैं। पेपर 1 में 90 प्रश्न शामिल होंगे, पेपर 2A और 2B में क्रमशः 82 और 105 प्रश्न होंगे।

जेईई मेन की ऑफिशियल वेबसाइट क्या है? (What is the official website of JEE Main?)

सुचारू प्रक्रिया में उम्मीदवारों की मदद करने के लिए, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन परीक्षा यानी jeemain.nta.nic.in के लिए ऑफिशियल वेबसाइट लॉन्च की है। जेईई मेन एग्जाम 2026 (JEE Main exam 2026) के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार सूचना विवरणिका में डिटेल में सभी आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

एनटीए जेईई मेन लॉगिन प्रक्रिया (NTA JEE Main Login Process)

जेईई मेन 2026 लॉगिन बनाने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर अपना व्यक्तिगत डिटेल्स और पता दर्ज करके पंजीकरण कराना होगा। लॉगिन बनाने के लिए उम्मीदवार दिए गए स्टेप का पालन कर सकते हैं-

  • एनटीए जेईई मेन 2026 ऑफिशियल वेबसाइट - jeemain.nta.nic.in पर जाएं।
  • रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
  • आवश्यक क्रेडेंशियल्स दर्ज करें।
  • सबमिट बटन दबाएं।

जेईई मेन परीक्षा की तारीखें 2026 (NTA JEE Main Exam Dates 2026)

जेईई मेन परीक्षा देने के इच्छुक उम्मीदवार एप्लीकेशन फॉर्म, एडमिट कार्ड, आंसर की और परिणाम सहित जेईई मेन परीक्षा की महत्वपूर्ण तारीखें 2026 चेक कर सकते हैं। नीचे दी गई परीक्षा तारीखें अपडेट की गई है और किसी भी अन्य परिवर्तन के अनुसार सूचित किया जाएगा।

आयोजन

महत्वपूर्ण तारीखें

जेईई मेन एप्लीकेशन फॉर्म 2026 डेट

जनवरी सत्र-  31 अक्टूबर 2026

अप्रैल सत्र - फरवरी, 2026

जेईई मेन रजिस्ट्रेशन 2026 की लास्ट डेट

जनवरी सत्र - 27 नवंबर 2026

अप्रैल सत्र - मार्च 2026

जेईई मेन एडमिट कार्ड  2026 रिलीज होने की डेट

जनवरी सत्र - जनवरी 2026

अप्रैल सत्र - मार्च, 2026

जेईई मेन एग्जाम डेट 2026

जनवरी सत्र - 21 जनवरी से 30 जनवरी 2026

अप्रैल सत्र शुरु - अप्रैल 2026

जेईई मेन परिणाम 2026 की घोषणा

जनवरी सत्र - फरवरी, 2026

अप्रैल सत्र - अप्रैल, 2026

एनटीए जेईई मेन 2026 सूचना ब्रोशर (NTA JEE Main 2026 Information Brochure)

जेईई मेन 2026 सूचना ब्रोशर या पैम्फलेट में संयुक्त एंट्रेंस परीक्षा (मेन्स) का AZ डेटा शामिल है। ब्रोशर आधिकारिक तौर पर परीक्षण प्रशासन संगठन, एनटीए द्वारा जारी किया जाता है। परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को ब्रोशर को अच्छी तरह से पढ़ने का सुझाव दिया जाता है।

जेईई मेन एप्लीकेशन फॉर्म 2026 (JEE Main Application Form 2026)

एनटीए द्वारा 31 अक्टूबर, 2026 को आधिकारिक वेबसाइट पर सत्र 1 के लिए जेईई मेन 2026 रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके है। सत्र 2 के लिए जेईई मेन एप्लीकेशन फॉर्म 2026 फरवरी, 2026 में jeemain.nta.nic.in पर उपलब्ध होगा।

एनटीए ऑफिशियल वेबसाइट पर जेईई मेन 2026 के लिए आवेदन कैसे करें? (How to Apply for JEE Main 2026 at NTA Official Website?)

जेईई मेन 2026 एप्लीकेशन फॉर्म भरने की प्रक्रिया केवल ऑनलाइन मोड में ही पूरी की जा सकती है। निम्नलिखित सरल स्टेप आपको दिखाएगा कि जेईई मेन रजिस्ट्रेशन 2026 (JEE Main Registration 2026) कैसे पूरा करें।

स्टेप 1- ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।

स्टेप 2- ड्रॉप-डाउन मेनू से 'जेईई मेन 2026 रजिस्ट्रेशन' चुनें।

स्टेप 3- पंजीकरण पूरा करने के लिए आवश्यक जानकारी भरें और 'सबमिट' बटन पर क्लिक करें।

जेईई मेन पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करने के बाद, उम्मीदवारों को उनके पंजीकृत ईमेल आईडी और मोबाइल फोन नंबर पर एप्लीकेशन फॉर्म नंबर और पासवर्ड के साथ एक ईमेल और एक टेक्स्ट संदेश प्राप्त होगा। उम्मीदवारों को अपनी पंजीकरण जानकारी को सुरक्षित और सुरक्षित रखना चाहिए।

स्टेप 4- उम्मीदवारों को वेबसाइट पर भेजा जाएगा जहां वे पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करने के बाद व्यापक एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। उम्मीदवारों को इस चरण में अपनी शैक्षिक योग्यता, माता-पिता की जानकारी, संचार और स्थायी पते, और परीक्षा केंद्र की प्राथमिकताओं के बारे में जानकारी प्रदान करनी चाहिए।

स्टेप 5- स्कैन पासपोर्ट इमेज अपलोड करें।

स्टेप 6- आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

स्टेप 7- आवेदन शुल्क के सफल भुगतान के बाद, एप्लीकेशन फॉर्म तुरंत जमा किया जाएगा।

उम्मीदवारों को भरे हुए एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड और प्रिंट आउट लेना होगा। प्रवेश प्रक्रिया पूरी होने तक उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फॉर्म की प्रिंट कॉपी सुरक्षित रखनी चाहिए।

एनटीए जेईई मेन एडमिट कार्ड / हॉल टिकट (NTA JEE Main Admit Card / Hall Ticket)

जेईई मेन पंजीकरण पूरा होने के बाद एनटीए ऑनलाइन मोड में जेईई मेन एडमिट कार्ड जारी करेगा। उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड जारी होने के बाद ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। जेईई मेन 2026 का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवारों को ईमेल या SMS के माध्यम से प्रदान किए गए पंजीकरण संख्या और पासवर्ड जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉगिन करना होगा। NTA केवल उन आवेदकों को जेईई मेन एडमिट कार्ड 2026 प्रदान करेगा जो समय सीमा के भीतर एप्लीकेशन फॉर्म पूरा करते हैं।

उम्मीदवारों को परीक्षा देने के लिए जेईई मेन 2026 एडमिट कार्ड (JEE Main 2026 admit card) आवश्यक है, इसके बिना किसी भी आवेदक को परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी। जेईई मेन 2026 के चरण 1 के एडमिट कार्ड में परीक्षा के दिन और समय, परीक्षा केंद्र का पता, मूल उम्मीदवार की जानकारी जैसे नाम, फोटो और हस्ताक्षर, और उस पेपर के बारे में जानकारी होगी जिसके लिए आप उपस्थित होंगे। उम्मीदवार इसे डाउनलोड करने के बाद अपने जेईई मेन 2026 एडमिट कार्ड (JEE Main 2026 admit card) को प्रिंट कर लेना चाहिए।

जेईई मेन एडमिट कार्ड 2026 कैसे डाउनलोड करें (How to Download JEE Main Admit Card 2026)

  • ऑफिशियल वेबसाइट देखने के लिए jeemain.nta.nic पर जाएं।
  • जेईई मेन एडमिट कार्ड 2026 डाउनलोड करने के लिए लिंक का चयन करें।
  • अपने जेईई मेन एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि के साथ लॉग इन करें।
  • एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • दस्तावेज़ को डाउनलोड करने के बाद प्रिंट करें।

जेईई मेन 2026 के परीक्षा पैटर्न के अनुसार, पेपर कंप्यूटर-आधारित परीक्षा के रूप में ऑनलाइन मोड में आयोजित किया जाएगा। एप्लीकेशन फॉर्म भरते समय, उम्मीदवारों के पास भारत भर में 501 से अधिक स्थानों और भारत के बाहर 25 शहरों का चयन करने के लिए च्वॉइस है।

ये भी पढ़ें- जेईई मेन 2026 एडमिट कार्ड में गलतियां सही करने के स्टेप्स और निर्देश

एनटीए जेईई मेन रिजल्ट 2026 (NTA JEE Main Result 2026)

एक बार परीक्षा आयोजित होने के बाद, एनटीए जेईई मेन 2026 का परिणाम ऑनलाइन मोड में जारी करेगा। जेईई मेन रिजल्ट 2026 में उम्मीदवार का विवरण, सुरक्षित अंक, अखिल भारतीय रैंक और ओवरऑल प्रतिशत स्कोर जैसे विवरण शामिल होंगे।

अपने जेईई मुख्य रिजल्ट 2026 (JEE Main result 2026) तक पहुंचने के लिए, उम्मीदवारों को जेईई मेन्स रिजल्ट देखने के लिए अपने आवेदन संख्या, पासवर्ड और जन्म तिथि का उपयोग करके ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉग इन करना चाहिए। उम्मीदवारों को अपने स्कोरकार्ड डाउनलोड और प्रिंट करने चाहिए क्योंकि काउंसलिंग और एडमिशन प्रोसेस के दौरान यह आवश्यक होगा।

यह भी पढ़ें: जेईई मेन पासिंग मार्क्स 2026

एनटीए जेईई मेन मॉक टेस्ट 2026 (NTA JEE Main Mock Test 2026 in Hindi)- स्टेप और लाभ

कॉलेज देखो छात्रों को जेईई मेन मॉक परीक्षा प्रदान करता है ताकि उन्हें प्रश्न पैटर्न, परीक्षा कठिनाई स्तर और पूछे जाने वाले प्रश्नों के प्रकार के बारे में समझने में मदद मिल सके। नतीजतन, छात्र अपनी परीक्षा लेने की क्षमता को मजबूत कर सकते हैं और परीक्षा में अपना सब कुछ दे सकते हैं। जेईई मेन सैंपल टेस्ट आवेदकों को पूरी तरह से अध्ययन करने में मदद करेगा ताकि वे जेईई मेन 2026 को अच्छे अंकों के साथ पास कर सकें।

जेईई मेन मॉक टेस्ट 2026 के लाभ (Benefits of JEE Main Mock Test 2026)

जेईई मेन मॉक परीक्षाओं को हल करने से उम्मीदवारों को कंप्यूटर आधारित जेईई मेन परीक्षा की तैयारी करने में मदद मिलेगी। इसके अतिरिक्त, प्रतियोगी लाभ प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार जेईई मेन पिछले साल के पेपर प्राप्त कर सकते हैं। उम्मीदवारों को निम्नलिखित कारणों से मुफ्त जेईई मेन मॉक टेस्ट देना चाहिए:

  • जेईई मेन प्रैक्टिस टेस्ट लेने से आवेदकों को समान दिखने वाले विभिन्न प्रकार के प्रश्न पत्रों, प्रश्न पैटर्न, मार्किंग सिस्टम और अन्य विषयों से परिचित होने में सहायता मिल सकती है।
  • यह उनकी समस्या को सुलझाने की क्षमता को बढ़ाएगा और उम्मीदवारों को उनकी गति और सटीकता को बढ़ाकर समय बचाने में मदद करेगा।
  • मॉक परीक्षा उम्मीदवारों को उनकी गलतियों से सीखने की अनुमति देकर उनके मजबूत और कमजोर पहलुओं का विश्लेषण करने में मदद कर सकती है। उम्मीदवार अपनी गलतियों और कमजोर क्षेत्रों को ठीक करने के साथ-साथ उचित रणनीति बनाने के लिए जेईई मेन मॉक परीक्षाओं का उपयोग कर सकते हैं।
  • जेईई मॉक टेस्ट छात्रों की तैयारियों का आकलन करने और उनके उच्चतम स्तर पर परीक्षा की तैयारी में उनकी सहायता करने के लिए बनाए गए हैं।

एनटीए के फ्री जेईई मेन मॉक टेस्ट 2026 कैसे लें? (How to Take NTA's Free JEE Main Mock Tests in 2026?)

एनटीए जल्द ही जेईई मेन 2026 के लिए ऑफिशियल मॉक परीक्षा प्रश्न पेश करेगा। नई सैंपल परीक्षा जेईई मेन 2026 परीक्षा प्रारूप पर आधारित होगी, जिसे अपडेट किया गया है। फ्री मॉक टेस्ट देने के लिए स्टेप निम्नलिखित हैं:

  1. एनटीए जेईई मेन ऑनलाइन मॉक परीक्षा देना शुरू करने के लिए, ऑफिशियल वेबसाइट पर nta.ac.in/quiz पर जाएं।
  2. उम्मीदवारों को पहले उस परीक्षा का चयन करना चाहिए जिसके लिए वे तैयारी कर रहे हैं और फिर उस परीक्षा के लिए एक पेपर।
  3. 'मॉक टेस्ट प्रारंभ करें' चुनें।
  4. उम्मीदवारों के किसी भी प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं होगी। फिर लॉगिन बटन दबाएं।
  5. एनटीए जेईई मेन ऑनलाइन मॉक टेस्ट शुरू होने से पहले सामान्य निर्देश दिए जाएंगे। निर्देश छात्रों को मॉक में कार्यों को समझने में सहायता करेंगे।
  6. सामान्य निर्देशों पर घोषणा करने के बाद 'प्रोसीड' पर क्लिक करें।
  7. नकली परीक्षा में प्रश्नों की स्थिति स्क्रीन के दाहिनी ओर प्रश्न बोर्ड पर प्रदर्शित की जाएगी। प्रत्येक प्रश्न की उत्तर स्थिति का प्रतिनिधित्व करने के लिए, विभिन्न स्थितियों के लिए विभिन्न रंगों का उपयोग किया जाता है।

बटन या प्रतीकों के रंग के आधार पर उत्तर की स्थिति

  • सिलेटी - विजिट नहीं किया
  • हरा - उत्तर दिया
  • लाल - उत्तर नहीं दिया
  • बैंगनी - समीक्षा के लिए चिह्नित किया गया है लेकिन अभी तक प्रतिक्रिया नहीं दी है।
  • हरे सर्कल के साथ बैंगनी - समीक्षा के लिए चिह्नित लेकिन उत्तर दिया गया है

एनटीए जेईई मेन से कैसे संपर्क करें? (How to Contact NTA JEE Main in Hindi?)

जिन उम्मीदवारों को जेईई मेन 2026 आवेदन प्रक्रिया, एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में समस्या हो रही है, या सामान्य प्रश्न हैं, उन्हें नीचे दिखाए गए फोन नंबर और ईमेल पते का उपयोग करके अधिकारियों से संपर्क करना चाहिए:

पता:

ब्लॉक सी-20 1ए/8, सेक्टर-62

IITK आउटरीच सेंटर, गौतमबुद्ध नगर,

नोएडा-201309, उत्तर प्रदेश (भारत)

टेलीफोन पूछताछ:

01169227700, 011-40759000

ऐसे लेटेस्ट जानकारी के लिए CollegeDekho के साथ जुड़े रहे।

Are you feeling lost and unsure about what career path to take after completing 12th standard?

Say goodbye to confusion and hello to a bright future!

news_cta

FAQs

यदि आप अपना जेईई मेन आवेदन संख्या 2026 भूल गए तो क्या करें?

यदि आप अपना जेईई मेन 2026 आवेदन नंबर भूल गए हैं, तो आप इन स्टेप्स का पालन करके इसे आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। सबसे पहले, ऑफिशियल जेईई मेन वेबसाइट पर जाएँ और 'मैं अपने खाते तक नहीं पहुँच सकता?' लेबल वाला विकल्प देखें। इसके बाद, आवश्यक व्यक्तिगत डिटेल्स प्रदान करें, जिसमें आपका नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्म तिथि, पात्रता का राज्य और केस-सेंसिटिव सिक्योरिटी पिन शामिल है। एक बार जब आप सभी आवश्यक जानकारी दर्ज कर लेते हैं, तो बस 'सबमिट' बटन पर क्लिक करें, और आपका जेईई मेन 2026 आवेदन नंबर बहाल हो जाएगा।

जेईई मेन 2026 कब आयोजित किया जाएगा?

जेईई मेन 2026 जनवरी सत्र का एग्जाम जनवरी, 2026 में आयोजित किया जायेगा।

क्या उम्मीदवारों के लिए एनटीए जेईई मेन 2026 परीक्षा के सभी सत्रों में उपस्थित होना अनिवार्य है?

नहीं, यह पूरी तरह से उम्मीदवार की पसंद पर निर्भर करता है। उम्मीदवार एक या दोनों प्रयासों का विकल्प चुन सकते हैं। यदि उम्मीदवार जेईई मेन 2026 के दोनों प्रयासों के लिए उपस्थित हुए हैं, तो बेहतर स्कोर को ध्यान में रखा जाएगा।

एनटीए जेईई मेन 2026 सत्र 2 परीक्षा की तारीख क्या है?

सत्र 2 के लिए जेईई मेन 2026 परीक्षा अप्रैल, 2026 में आयोजित की जाएगी।

जेईई मेन 2026 सत्र 1 के लिए रजिस्ट्रेशन डेट क्या हैं?

जेईई मेन 2026 पंजीकरण सत्र 1 अक्टूबर, 2026 में जारी किये जाने की उम्मीद है।

मैं जेईई मेन परिणाम 2026 की जांच कैसे कर सकता हूं?

जेईई मेन परिणाम जांचने के लिए, उम्मीदवारों को जेईई मेन ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाना होगा और रिजल्ट आइकन पर क्लिक करना होगा। रिजल्ट तक पहुंचने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन संख्या, जन्म तिथि और सिक्योरिटी कोड सहित अनिवार्य डिटेल भरना होगा। सभी आवश्यक जानकारी जमा करने के बाद, उम्मीदवारों को “लॉगिन” आइकन पर क्लिक करना होगा। जेईई मेन्स का परिणाम डिवाइस स्क्रीन पर मेन पेज पर प्रदर्शित होगा।

क्या NTA जेईई मेन 2025 एग्जाम में 75% मानदंड आवश्यक है?

हाँ। एनटीए ने जेईई मेन 2025 में 75% क्राइटेरिया फिर से पेश किया है। सामान्य/ओबीसी उम्मीदवारों को जेईई मेन स्कोर के आधार पर एंट्रेंस के लिए पात्र होने के लिए क्लास 12 में न्यूनतम 75% अंक होना आवश्यक है। एनआईटी, आईआईआईटी और जीएफटीआई में एंट्रेंस के लिए पात्र होने के लिए एससी/एसटी उम्मीदवारों को जेईई मेन एग्जाम में न्यूनतम 65% अंकों की आवश्यकता होती है।

ऑफिशियल जेईई मेन 2025 वेबसाइट क्या है?

जेईई मेन 2025 एग्जाम की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.ac.in है।

क्या उम्मीदवारों के लिए प्रत्येक सत्र के लिए अलग एप्लीकेशन फॉर्म भरना आवश्यक है?

यह उम्मीदवारों पर निर्भर है कि वे कैसे आगे बढ़ना चाहते हैं। केवल एक ही एप्लीकेशन फॉर्म होगा यदि उम्मीदवार सभी सत्रों के लिए एक फॉर्म भरना चाहते हैं और इसे तुरंत भर दें। यदि वे अभी (एक सत्र के लिए) फॉर्म भरते हैं और बाद के सत्र के लिए आवेदन भरने का विकल्प चुनते हैं, तो वे फॉर्म को बाद में देखेंगे।

क्या उम्मीदवार एक ही सत्र या एक ही समय में कई सत्रों के लिए आवेदन कर सकते हैं?

हां, उम्मीदवार 2025 में एक या दोनों जेईई मेन परीक्षा सत्रों के लिए पंजीकरण कर सकते हैं। हालांकि, वे आवेदन किए गए सत्रों की संख्या के अनुसार परीक्षा शुल्क का भुगतान करने के लिए जिम्मेदार होंगे।

View More
/articles/nta-jee-main-official-website-jeemain-nta-nic-in/
View All Questions

Related Questions

I got 57k in ap eamcet can I get seat in sv University CSE branch of SC girl catogery

-chemuru raviUpdated on November 15, 2025 10:38 PM
  • 3 Answers
P sidhu, Student / Alumni

Yes, you can definitely get a seat in LPU’s CSE branch even if you scored 57,000 rank in AP EAMCET, especially since LPU does not depend on EAMCET rank for admission. LPU mainly considers LPUNEST scores and Class 12 marks, not state entrance ranks. Being a girl candidate from the SC category may further improve your chances because LPU promotes inclusive admission and provides additional scholarship benefits. As long as you meet the basic eligibility and complete the admission steps on time, you should easily get a CSE seat at LPU.

READ MORE...

I have scored 45% in my 12th grade. Am I eligible for B.Tech admission at LPU?

-AmritaUpdated on November 16, 2025 02:25 PM
  • 28 Answers
sampreetkaur, Student / Alumni

No, you can not apply for B.tech at LPU , even if you scored 60% in 12th you may get admission by appearing in LPUNEST. LPU gives chances to deserving students and offers support through scholarships , skill based learning and quality education for a bright future in engineering.

READ MORE...

What is LPU e-Connect? Do I need to pay any charge to access it?

-AmandeepUpdated on November 16, 2025 01:00 AM
  • 35 Answers
Anmol Sharma, Student / Alumni

LPU e-Connect is the university's secure, comprehensive online portal (Learning Management System/UMS) designed for students, especially those in distance education. It offers 24/7 access to academic materials, personalized student accounts, fee details, results, assignments, and faculty communication. Access to LPU e-Connect is included in the standard program fee, meaning there are no additional charges required for enrolled students to utilize this essential academic resource.

READ MORE...

क्या आपके कोई सवाल हैं? हमसे पूछें.

  • 24-48 घंटों के बीच सामान्य प्रतिक्रिया

  • व्यक्तिगत प्रतिक्रिया प्राप्त करें

  • बिना किसी मूल्य के

  • समुदाय तक पहुंचे

ट्रेंडिंग न्यूज़

Subscribe to CollegeDekho News

By proceeding ahead you expressly agree to the CollegeDekho terms of use and privacy policy

Top 10 Engineering Colleges in India

View All