श्रेष्ठ 2026 एग्जाम पैटर्न (Shreshta 2026 Exam Pattern in Hindi)

Shanta Kumar

Updated On: November 11, 2025 03:40 PM

श्रेष्ठ (नेट्स) 2026 एग्जाम पैटर्न 2026 (Shreshta 2026 Exam Pattern in Hindi) NTA की आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन के साथ जारी किया जाता है। उम्मीदवार इस लेख में परीक्षा पैटर्न, सब्जेक्ट वाइज मार्क्स देख सकते हैं।

श्रेष्ठ (नेट्स) 2026 एग्जाम पैटर्न (Shreshta 2026 Exam Pattern in Hindi)

श्रेष्ठ (नेट्स) 2026 एग्जाम पैटर्न (Shreshta (NETS) 2026 Exam Pattern in Hindi): श्रेष्ठ (नेट्स) 2026 एग्जाम देश के टॉप प्राइवेट रेसिडेंशियल स्कूल में एससी (SC) केटेगरी के छात्रों के लिए 9वीं और 11वीं कक्षा में एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है। इस एग्जाम के लिए वही छात्र आवेदन कर सकते हैं जिनकी माता-पिता की एनुअल इनकम 2.5 लाख रूपए तक है। छात्रों को श्रेष्ठ (नेट्स) 2026 एग्जाम के लिए 4 सब्जेक्ट्स मैथ्स, साइंस, सोशल साइंस और जनरल अवेयरनेस के लिए तैयारी करनी होगी। यह एग्जाम टोटल 400 मार्क्स का होगा। छात्र इस लेख में श्रेष्ठ (नेट्स) 2026 एग्जाम पैटर्न (Shreshta (NETS) 2026 Exam Pattern in Hindi) के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

श्रेष्ठ (नेट्स) 2026 एग्जाम पैटर्न (Shreshta 2026 Exam Pattern in Hindi)

श्रेष्ठ (नेट्स) 2026 (Shreshta (NETS) 2026 Exam) की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए एग्जाम पैटर्न जानना बेहद ज़रूरी है। इससे एग्जाम की संरचना, सब्जेक्ट वाइज प्रश्न और परीक्षा की अवधि की पूरी जानकारी मिलती है, जो उम्मीदवार को एग्जाम की सही रणनीति बनाने में मदद करती है।  नीचे दी गयी टेबल में छात्र श्रेष्ठ (नेट्स) 2026 एग्जाम पैटर्न (Shreshta (NETS) 2026 Exam Pattern in Hindi) से सम्बंधित जानकारी देख सकते हैं।

श्रेष्ठ (नेट्स) 2026 एग्जाम पैटर्न (Shreshta (NETS) 2026 Exam Pattern in Hindi)

विशेषता

विवरण

प्रश्नों का प्रकार

ऑब्जेक्टिव (MCQ)

एग्जाम मोड

ऑफलाइन

टोटल मार्क्स

400

प्रश्नों की संख्या

100

प्रति क्वेश्चन के लिए मार्क्स

4 मार्क्स

नेगेटिव मार्किंग

नहीं है

प्रश्न पत्र का माध्यम

इंग्लिश और हिंदी दोनों

श्रेष्ठ (नेट्स) 2026 एग्जाम सब्जेक्ट वाइज मार्क्स डिस्ट्रीबियूशन 2026 (Shreshta (NETS) 2026 Exam Subject Wise Marks Distribution 2026 in Hindi)

श्रेष्ठ (नेट्स) एग्जाम 2026 (Shreshta (NETS) Exam 2026) में सब्जेक्ट वाइज मार्क्स डिस्ट्रीब्यूशन से उम्मीदवारों को पता चलता है कि किस सब्जेक्ट पर ज़्यादा फोकस करना है और तैयारी की दिशा कैसे तय करनी है। श्रेष्ठ (नेट्स) एग्जाम 2026 के लिए आवेदन कर रहे छात्र नीचे दी गयी टेबल में सब्जेक्ट वाइज मार्क्स डिस्ट्रीब्यूशन देख सकते हैं।

श्रेष्ठ (नेट्स) 2026 एग्जाम सब्जेक्ट वाइज मार्क्स डिस्ट्रीबियूशन 2026 (Shreshta (NETS) 2026 Exam Subject Wise Marks Distribution 2026 in Hindi)

सब्जेक्ट

कुल प्रश्नों की संख्या

मैक्सिमम मार्क्स

मैथमेटिक्स

30

120

साइंस

20

80

सोशल साइंस

25

100

जनरल अवेयरनेस/नॉलेज

25

100

टोटल

100

400

Are you feeling lost and unsure about what career path to take after completing 12th standard?

Say goodbye to confusion and hello to a bright future!

news_cta

FAQs

श्रेष्ठ (नेट्स) 2026 एग्जाम पैटर्न में किस प्रकार के प्रश्न आएंगे?

श्रेष्ठ (नेट्स) 2026 एग्जाम पैटर्न में MCQ टाइप प्रश्न पूछे जायेंगे। छात्रों को एग्जाम में OMR शीट का उपयोग करना होगा।

श्रेष्ठ (नेट्स) 2026 एग्जाम पैटर्न कहाँ से देखें?

श्रेष्ठ (नेट्स) 2026 एग्जाम पैटर्न NTA की ऑफिसियल वेबसाइट पर exams.nta.nic.in/shreshta एग्जाम नोटिफिकेशन के साथ जारी किया जाता है। 

श्रेष्ठ (नेट्स) 2026 एग्जाम किस मोड में आयोजित कराई जाएगी?

श्रेष्ठ (नेट्स) 2026 एग्जाम पेन और पेपर मोड यानी ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी।

श्रेष्ठ (नेट्स) 2026 एग्जाम पैटर्न में कौन-कौन से सब्जेक्ट शामिल हैं?

श्रेष्ठ (नेट्स) 2026 एग्जाम पैटर्न में 4 सब्जेक्ट शामिल हैं-  मैथमेटिक्स, साइंस, सोशल साइंस, जनरल अवेयरनेस/नॉलेज।

/articles/shreshta-exam-pattern/

क्या आपके कोई सवाल हैं? हमसे पूछें.

  • 24-48 घंटों के बीच सामान्य प्रतिक्रिया

  • व्यक्तिगत प्रतिक्रिया प्राप्त करें

  • बिना किसी मूल्य के

  • समुदाय तक पहुंचे

नवीनतम आर्टिकल्स

ट्रेंडिंग न्यूज़

Subscribe to CollegeDekho News

By proceeding ahead you expressly agree to the CollegeDekho terms of use and privacy policy