कुछ यूनिवर्सिटी द्वारा सीयूईटी के माध्यम से एडमिशन नहीं देने और अपना एंट्रेंस टेस्ट को लेकर शिक्षा मंत्रालय से मंजूरी मांगी गई थी, जिसे मंजूरी भी मिल गई है। जिसके बाद, इस साल कुछ यूनिवर्सिटीज ऐसी हैं, जहां सीयूईटी के बिना एडमिशन दिया जाएगा।

सीयूईटी के बिना यूजी एडमिशन (UG Admission Without CUET in Hindi):
कुछ यूनिवर्सिटी द्वारा सीयूईटी के माध्यम से एडमिशन नहीं देने और अपना एंट्रेंस टेस्ट को लेकर शिक्षा मंत्रालय से मंजूरी मांगी गई थी, जिसे मंजूरी भी मिल गई है। जिसके बाद, इस साल कुछ यूनिवर्सिटीज ऐसी हैं, जहां
सीयूईटी के बिना एडमिशन (Admission without CUET 2025 in Hindi)
दिया जाएगा। दरअसल, केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने उत्तर-पूर्व क्षेत्रों और HNBGU, उत्तराखंड को बिना
सीयूईटी यूजी 2025 (CUET UG 2025)
के माध्यम से एडमिशन लेने की छूट दी है। इस साल भी इन्होंने सीयूईटी यूजी के बजाय डायरेक्ट एडमिशन की मांग की थी। केंद्र ने इन यूनिवर्सिटीज के रजिस्ट्रार को लिखी चिट्ठी में छूट दिए जाने की जानकारी दी है, और वहीं छूट देने का कारण बताते हुए कहा कि सीयूईटी से छूट इसलिए दी गई है, क्योंकि इन यूनिवर्सिटीज के पास डिजिटल कनेक्टिविटी और इंफ्रास्ट्रक्चर सीमित है।
देश भर के छात्रों के इस परीक्षा में शामिल होने के कारण इसमें कॉम्पटीशन अधिक रहता है और इस वजह से कई छात्रों को कॉलेजों में एडमिशन नहीं मिल पाता है। इस बार सीयूईटी के लिए करीब 16 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया। ऐसे में छात्र केंद्रीय विश्वविद्यालयों में सीयूईटी के अलावा और कैसे एडमिशन ले सकते हैं। इस संबंध में मेघालय के मुख्यमंत्री ने मार्च को केंद्र सरकार से संबंध किया था। अब उनकी मांग को सुन लिया गया है जिसके चलते यूनिवर्सिटीज को
सीयूईटी के बिना यूजी एडमिशन (UG Admission Without CUET in Hindi)
देने की छूट दी गई है।
ये भी पढ़े :
| सीयूईटी एग्जाम स्ट्रक्चर 2025 | सीयूईटी स्कोर स्वीकार करने वाले विश्वविद्यालयों की लिस्ट 2025 |
|---|
बिना सीयूईटी के एडमिशन देने वाले कॉलेज (Colleges giving admission without CUET in Hindi)
सीयूईटी के बिना एडमिशन 2025 (Admission without CUET 2025 in Hindi) दे रहे कॉलेज के नाम नीचे दिये गये प्वाइंट में साझा किये गये है-
- सिक्किम विश्वविद्यालय
- राजीव गांधी विश्वविद्यालय
- मणिपुर विश्वविद्यालय
- असम विश्वविद्यालय
- तेजपुर विश्वविद्यालय
- नागालैंड विश्वविद्यालय
- त्रिपुरा विश्वविद्यालय
- मिजोरम विश्वविद्यालय
- उत्तर पूर्वी पहाड़ी विश्वविद्यालय (एनईएचयू)
- हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय (एचएनबीजीयू)।
सीयूईटी से संबंधित अन्य लेख-
सीयूईटी यूजी 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें (How to Register for CUET UG 2025 in Hindi)
- केवल योग्य उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जायें।
- होमपेज पर 'लॉगिन' विकल्प पर क्लिक करें।
- खुद को पंजीकृत करवाएं, फॉर्म भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें, विवरणों को क्रॉस-चेक करें और फॉर्म जमा करें।
- भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंटआउट ले लें।
ये भी देखें :
सीयूईटी एग्जाम 2025 में 200 मार्क्स कैसे प्राप्त करें?
सीयूईटी 2025 एग्जाम (CUET 2025 Exam) मई, 2025 तक हाइब्रिड मोड में आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों के पास 13 भाषाओं में से किसी में भी परीक्षा देने का ऑप्शन है। आधिकारिक वेबसाइट पर भाषाओं का विवरण अपडेट किया गया है। सूचना बुलेटिन के अनुसार
सीयूईटी परीक्षा 2025 (CUET Exam 2025)
में तीन खंड होंगे और परीक्षा प्रति दिन तीन स्लॉट में आयोजित की जाएगी। इससे संबधित अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहे।
ऐसे ही
शिक्षा समाचार
के लिए
Collegedekho
के साथ जुड़े।
संबधित लिंक्स
Are you feeling lost and unsure about what career path to take after completing 12th standard?
Say goodbye to confusion and hello to a bright future!
FAQs
डीयू एसओएल 25 से अधिक स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रदान करता है । आप सीयूईटी परीक्षा दिए बिना सीधे दिल्ली विश्वविद्यालय एसओएल में प्रवेश पा सकते हैं। उन्होंने बीएमएस, बीबीए, बीए (ऑनर्स) अर्थशास्त्र, पुस्तकालय और सूचना विज्ञान, और एमबीए जैसे 6 नए कार्यक्रम शुरू किए हैं।
AU ने नए शैक्षणिक सत्र 2025-26 से अपने से सम्बद्ध कॉलेजों में प्रवेश के लिए सीयूईटी की अनिवार्य शर्त को खत्म कर दिया है। अब कॉलेजों में प्रवेश का आधार इंटरमीडिएट में प्राप्त अंकों की मेरिट होगी।
अभ्यर्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना अनिवार्य है।
हां, किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक में न्यूनतम 6.5 जीपीए वाले उम्मीदवार सीयूईटी स्कोर के बिना प्रवेश के लिए पात्र हैं।
क्या यह लेख सहायक था ?


















समरूप आर्टिकल्स
पीएचडी एंट्रेंस एग्जाम 2026 (PhD Entrance Exams 2026 in Hindi): डेट, एलिजिबिलिटी, एप्लीकेशन, फीस, सलेक्शन
सीएसआईआर नेट एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड प्राप्त करने के स्टेप 2025 (Steps to Retrieve CSIR NET Application Number and Password 2025 in Hindi)
सीयूईटी पीजी एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट की लिस्ट 2026 (List of Documents Required to Fill CUET PG Application Form 2026)
नीट में 350 मार्क्स के लिए सरकारी कॉलेज की लिस्ट (List of Government Colleges for 350 Marks in NEET): कटऑफ, मार्क्स
इसरो में वैज्ञानिक कैसे बनें? (How to become a scientist in ISRO?)
सीयूईटी पासिंग मार्क्स 2026 (CUET Passing Marks 2026 in Hindi): जानिए मिनिमम क्वालीफाइंग मार्क्स और पर्सेंटाइल