क्या आप अपने करियर को लेकर चिंतित हैं, तो यहां जानें सबसे ज्यादा डिमांड वाले करियर ऑप्शंस 2026 (Most Demand Career Options 2026 in Hindi) और उनकी सैलरी, टॉप कॉलेज और फीस आदि के बारे में यहां जानें।

सबसे ज्यादा डिमांड वाले करियर ऑप्शंस 2026 (Most Demand Career Options 2026 in Hindi):
भारत में बहुत से कोर्सेज होने के कारण करियर चुनना थोड़ा कन्फ्यूजिंग होता जा रहा है। इंजीनियरिंग, हेल्थकेयर, डिजिटल मार्केटिंग और एग्रीकल्चर जैसे क्षेत्रों में तेजी से बदलाव हो रहे हैं। ऐसे में उन करियर ऑप्शंस को शॉर्टलिस्ट करना जरूरी है, जो इस वर्ष में सबसे ज्यादा डिमांड में हैं।
सबसे ज्यादा डिमांड वाले करियर ऑप्शंस 2026 (Most Demand Career Options 2026 in Hindi)
क्लाउड इंजीनियर, AI इंजीनियर, फुल स्टैक डेवलपर्स, साइबर सिक्योरिटी एनालिस्ट आदि हैं। यदि आप भी अपने भविष्य को लेकर कन्फ्यूज हैं, तो इस आर्टिकल में हम ऐसे ही कुछ करियर विकल्पों को जानेंगे, जिनकी मांग भारत में तेजी से बढ़ रही है। भारत में अभी कौन से कोर्स की मांग है? (What Courses are in Demand Right now in India) जानने के लिए यह आर्टिकल ध्यान से पढ़ें।
ये भी देखें:
महिलाओं के लिए ग्रेजुएशन के बाद टॉप 10 हाई सैलेरी वाली सरकारी नौकरियां
टेक्निकल क्षेत्र में सबसे ज्यादा डिमांड वाले करियर ऑप्शंस 2026 (Most in demand career options in technical field 2026 in Hindi)
बढ़ती टेक्नोलॉजी और संसाधनों के कारण टेक्निकल क्षेत्र में कई नई जॉब्स सामने आई हैं, जैसे एआई इंजीनियर, साइबर सिक्योरिटी एनालिस्ट, क्लाउड कंप्यूटिंग इंजीनियर आदि, जो वर्ष 2026 में सबसे अधिक डिमांड वाले करियर ऑप्शंस भी हैं। जो उम्मीदवार टेक्निकल फील्ड में करियर बनाने के लिए इंटरेस्टेड हैं, वे टेक्निकल क्षेत्र में सबसे ज्यादा डिमांड वाले करियर ऑप्शंस 2026 (Most in demand career options in technical field 2026 in Hindi) की सैलरी, कोर्स फीस, टॉप कॉलेजेस आदि नीचे देख सकते हैं:
ये भी पढ़े:
बीसीए के बाद बेस्ट करियर ऑप्शन
बेस्ट टेक्निकल कोर्सेज लिस्ट 2026 (Best Technical Courses List 2026 in Hindi)
नीचे दी गयी टेबल में आप बेस्ट टेक्निकल कोर्सेज लिस्ट 2026 (Best Technical Courses List 2026 in Hindi) देख सकते हैं।कोर्स का नाम | फीस | एवरेज पैकेज | टॉप कॉलेजेस | जरूरी स्किल्स |
|---|---|---|---|---|
डेटा साइंटिस्ट एंड एआई इंजीनियरिंग | 50,000 से 2,00,000 रुपये प्रतिवर्ष | ₹10 से 25 लाख प्रतिवर्ष | प्रैक्सिस बिजनेस स्कूल, सिम्बायोसिस सेंटर फॉर डिस्टेंस लर्निंग, KL यूनिवर्सिटी आदि | पायथन, मशीन लर्निंग, डेटा विज़ुअलाइजेशन, SQL आदि |
साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट (BCA) | 2 से 6 लाख रुपये (कुल फीस) | ₹8 से 20 लाख प्रतिवर्ष | लैमरीन टेक स्किल्स यूनिवर्सिटी, लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, जैन यूनिवर्सिटी आदि | एथिकल हैकिंग, नेटवर्क सिक्योरिटी, रिस्क असेसमेंट आदि |
क्लाउड कंप्यूटिंग इंजीनियर | 1 से 6 लाख रुपये प्रतिवर्ष | ₹12 से 30 लाख प्रतिवर्ष | गलगोटिया यूनिवर्सिटी, वीआईटी भोपाल, LPU, एचआईटीएस आदि | AWS, Azure, गूगल क्लाउड DevOps आदि |
ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी | 1.5 से 5 लाख रुपये (कुल फीस) | ₹2 से 6 लाख प्रतिवर्ष | UPES, श्रीनिवास यूनिवर्सिटी, शारदा यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी आदि | प्रोग्रामिंग, प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल्स, क्रिप्टोग्राफी आदि |
कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग | 50,000 से 7 लाख रुपये प्रतिवर्ष | ₹10 से 15 लाख प्रतिवर्ष | IIT मद्रास, IIT दिल्ली, UPES, एमिटी यूनिवर्सिटी, VIT वेल्लोर आदि | एनालिटिकल स्किल्स, क्रिटिकल थिंकिंग, क्रिएटिविटी आदि |
ये भी देखें: हाई सैलेरी वाली पैरामेडिकल जॉब्स
मेडिकल क्षेत्र में हाई डिमांड वाले करियर ऑप्शंस 2026 (High Demand Career Options in Medical Field 2026 in Hindi)
कोविड-19 के बाद हेल्थकेयर सेक्टर में बहुत तेजी से ग्रोथ हुई है, जिसके कारण सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में डॉक्टर, नर्स और टेक्नोलॉजिस्ट आदि की मांग बढ़ रही है। साथ ही, महत्वपूर्ण जानकारी यह है कि इस फील्ड में कई अच्छे कोर्सेज उपलब्ध हैं, जिन्हें करने के बाद उम्मीदवार 10 से 30 लाख रुपये प्रतिवर्ष तक कमा सकते हैं। जो छात्र मेडिकल कोर्सेज की लिस्ट (Medical courses list in Hindi) जानना चाहते हैं, वे मेडिकल क्षेत्र में हाई डिमांड वाले करियर ऑप्शंस 2026 (High Demand Career Options in Medical Field 2026 in Hindi) यहां देख सकते हैं।
हाई डिमांड मेडिकल कोर्सेज (High Demand Medical Courses in Hindi)
नीचे दी गए टेबल में उम्मीदवार भारत में बेस्ट मेडिकल कोर्सेस से साथ मेडिकल क्षेत्र में हाई डिमांड वाले करियर ऑप्शंस 2026 (High Demand Career Options in Medical Field 2026 in Hindi) देख सकते हैं।भारत में बेस्ट मेडिकल कोर्सेज (Best Medical Courses in india ) | |
|---|---|
कोर्स का नाम | कोर्स की अवधि |
बैचलर ऑफ मेडिकल, बैचलर ऑफ सर्जरी (MBBS) | 5 से 5.5 वर्ष |
बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (BDS) | 5 वर्ष |
बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड सर्जरी (B.A.M.S.) | 4.5 से 5 वर्ष |
बैचलर ऑफ साइंस इन माइक्रोबायोलॉजी (B.Sc in Microbiology) | 3 वर्ष |
बैचलर ऑफ फार्मेसी | 4 वर्ष |
ये भी पढ़े: 12वीं के बाद कंप्यूटर कोर्सेस की लिस्ट
भारत में सबसे अधिक डिमांड वाले कोर्सेज 2026 (Most Demanding Courses in 2026 in India in Hindi)
एक अच्छा करियर विकल्प चुनने के लिए उम्मीदवार को सही स्किल्स और सही समय पर फैसला लेने की आवश्यकता होती है। यदि आप अच्छी सैलरी और ग्रोथ वाला करियर बनाना चाहते हैं, तो उम्मीदवार भारत में सबसे अधिक डिमांड वाले कोर्सेज 2026 (Most Demanding Courses in 2026 in India) नीचे देख सकते हैं:
भारत में 2026 में सबसे अधिक मांग वाले कोर्सेज (Most Demanding Courses in 2026 in India in Hindi)
कोर्स का नाम | एवरेज पैकेज |
|---|---|
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और मशीन लर्निंग (ML) | 6 से 8 लाख रुपये प्रतिवर्ष |
डेटा साइंस | 6 से 15 लाख रुपये प्रतिवर्ष |
सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट | 5 से 12 लाख रुपये प्रतिवर्ष |
चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) | 7 से 25 लाख रुपये प्रतिवर्ष |
डिजटल मार्केटिंग | 3 से 12 लाख रुपये प्रतिवृष |
बिजनेस मैनेजमेंट (BBA, B.Com, BBM आदि) | 4 से 16 लाख रुपये प्रतिवर्ष |
बैचलर ऑफ साइंस में नर्सिंग (B.Sc नर्सिंग) | 3 से 7 लाख रुपये प्रति वर्ष |
बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (CSE, CE, ME, ECE आदि) | 10 से 15 लाख रुपये |
ये भी पढ़ें :
| नर्सिंग कोर्स के बाद सरकारी नौकरियां | बी.कॉम के बाद टॉप गवर्नमेंट जॉब्स की लिस्ट |
|---|---|
| एमबीए के बाद सरकारी नौकरी | बीबीए के बाद गवर्नमेंट्स जॉब्स |
ऐसे ही करियर संबधित जानकारी के लिए CollegeDekho के साथ जुड़ें रहें।
Are you feeling lost and unsure about what career path to take after completing 12th standard?
Say goodbye to confusion and hello to a bright future!
FAQs
भारत में सबसे अधिक मांग इंजीनियरिंग कोर्सेज की है। ये कोर्सेज करने के बाद उम्मीदवार को 10 से 25 लाख रुपये प्रतिवर्ष का एवरेज पैकेज मिलता है।
भारत में सबसे अधिक सैलरी देने वाले कोर्सेज की लिस्ट में MBBS, बी.टेक, BBA, MBA आदि टॉप पर हैं।
वर्तमान में निम्न हाई डिमांड करियर ऑप्शन है
- डेटा साइंटिस्ट एंड एआई इंजीनियरिंग
- क्लाउड कंप्यूटिंग इंजीनियर
- डेटा साइंस
- डिजटल मार्केटिंग
- बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (CSE, CE, ME, ECE आदि)
यदि आप एक सुरक्षित करियर और अच्छी सैलरी वाली नौकरी चाहते हैं, तो भविष्य के लिए सबसे बेहतरीन नौकरी डेटा साइंटिस्ट, चार्टर्ड अकाउंटेंट और सॉफ्टवेयर डेवलपर आदि हैं।
क्या यह लेख सहायक था ?


















समरूप आर्टिकल्स
सीटीईटी 2025-26 में केवीएस के लिए क्वालीफाइंग मार्क्स (CTET Qualifying Marks for KVS in 2025-26): केटेगरी-वाइज पासिंग मार्क्स
सुपर टीईटी और सीटीईटी के बीच अंतर (Difference Between Super TET and CTET)
केवीएस टीचर 2026 PRT, PGT, TGT और अन्य पोस्ट के लिए सैलरी (KVS Teacher Salary 2026 for PRT, PGT, TGT and Other Posts)
बिहार बोर्ड क्लास 9 सिलेबस 2026 (Bihar Board 9th Syllabus 2026 in Hindi)
यूपी बी.एड जेईई काउंसलिंग के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट की लिस्ट 2026 (List of Documents Required for UP B.Ed JEE Counselling 2026 in Hindi)
बिहार D.El.Ed एंट्रेंस एग्जाम सिलेबस 2026 (Bihar D.El.Ed Entrance Exam Syllabus 2026 in Hindi)